US: वाशिंगटन में मेट्रो स्टेशन के पास फायरिंग, 1 की मौत, 5 घायल
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में स्थानीय समय के मुताबिक रात लगभग 10 बजे गोलीबारी हुई है. इस हादसे में कई लोगों को गोलियां लगी है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, राजधानी की सड़कों में देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी गई. इसके बाद कई एंबुलेंस में लोगों को अस्पताल लेकर जाते हुए देखा गया है.
वाशिंगटन. अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में स्थानीय समय के मुताबिक रात लगभग 10 बजे गोलीबारी हुई है. इस हादसे में कई लोगों को गोलियां लगी है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, राजधानी की सड़कों में देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी गई. इसके बाद कई एंबुलेंस में लोगों को अस्पताल लेकर जाते हुए देखा गया है.
UPDATE: No confirmed # of shooting injuries yet but I’ve personally seen 4 ambulances leave the scene here at 14th & Columbia Rd in NW DC. @ABC7News pic.twitter.com/Fmo9niIhWI
— Jay Korff (@ABC7Jay) September 20, 2019
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन (डी.सी) में स्थानीय समय के मुताबिक रात लगभग 10 बजे गोलीबारी हुई है. इस हादसे में कई लोगों को गोलियां लगी है. लोकल मीडिया की मानें तो इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, इसके अलावा पांच लोग घायल हैं. जिस स्थान पर गोलीबारी हुई है, वहां स्थानीय पुलिस पहुंच गई है और इलाके को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
राजधानी की सड़कों में देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी गई. इसके बाद कई एंबुलेंस में लोगों को अस्पताल लेकर जाते हुए देखा गया है.समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक जिस जगह गोलियां चली है वो स्थान अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास स्थल से मात्र 3 किलोमीटर दूर है. इस हादसे में कई लोगों को गोलियां लगी है. स्थानीय टीवी चैनल फॉक्स-5 ने बताया कि 6 लोगों को गोलियां लगी है.