जयपुर भी जा सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, एयरपोर्ट पर अमेरिकी विमान तैनात

डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के लिए तैयारियां अहमदाबाद, नई दिल्ली और आगरा में तो चल ही रही हैं, गुलाबी नगरी जयपुर में भी सरगर्मी बढ़ गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति के अहमदाबाद से आगरा और फिर नई दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति गुलाबी नगरी जयपुर भी जा सकते हैं.

0 1,000,301
  • जयपुर एयरपोर्ट पर दो दिन तैनात रहेंगे अमेरिकी सुरक्षाकर्मी
  • सुरक्षा या मौसम संबंधी समस्या होने पर पहुंच सकते हैं ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन की भारत यात्रा पर सोमवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत पहुंचने में 24 घंटे से भी कम समय शेष रह गया है, ऐसे में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे के लिए तैयारियां अहमदाबाद, नई दिल्ली और आगरा में तो चल ही रही हैं, गुलाबी नगरी जयपुर में भी सरगर्मी बढ़ गई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति के अहमदाबाद से आगरा और फिर नई दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है, लेकिन वह गुलाबी नगरी जयपुर भी जा सकते हैं. इसके लिए जयपुर एयरपोर्ट भी तैयार है. ट्रंप के जयपुर पहुंचने का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं है, लेकिन दिल्ली, अहमदाबाद और आगरा दौरे के दौरान दो दिन में यदि किसी भी तरह की कोई दिक्कत हुई तो अमेरिकी राष्ट्रपति जयपुर जा सकते हैं. इसके लिए रविवार को विशेष सुरक्षा उपकरणों के साथ अमेरिकी सुरक्षाकर्मी जयपुर पहुंच गए.

कार्गो विमान सी-17 के साथ जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है. अगले दो दिन तक अमेरिकी सुरक्षाकर्मी जयपुर एयरपोर्ट पर ही तैनात रहेंगे. वहीं एयरपोर्ट प्रबंधन ने भी एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी है. इस संबंध में जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जेएस बल्हारा ने बताया कि जरूरत पड़ी तो ट्रंप एयरपोर्ट का उपयोग कर सकते हैं. हम तैयार हैं.

उन्होंने बताया कि एयरफोर्स वन विमान जयपुर में उपलब्ध नहीं है. इस वजह से यदि अमेरिकी राष्ट्रपति यहां आते हैं, तो वे बोइंग 747 200 बी का उपयोग कर सकते हैं.

एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि ट्रंप के आने पर सूबे की सरकार के साथ मिलकर हम स्वागत के लिए तैयारियों पर भी ध्यान दे रहे हैं. बताया जाता है कि जयपुर एयरपोर्ट को आगरा, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए वैकल्पिक एयरपोर्ट माना जाता है.

ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे के दौरान यदि किसी तरह की सुरक्षा या मौसम संबंधी समस्या आती है, तो इस स्थिति के लिए जयपुर को तैयार किया जा रहा है.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार की सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति की आगवानी करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रोड शो होगा और फिर अमेरिकी राष्ट्रपति सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रमों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति आगरा पहुंचेंगे, जहां उनका सपरिवार ताज का दीदार करने का कार्यक्रम है. लगभग 50 मिनट तक ताज का दीदार करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.