भारत में अगले महीने NBA मैच, डोनाल्ड ट्रंप बोले- सावधान! मैं भारत आ सकता हूं

भारत में पहली बार होने वाले नेशनल बास्‍केटबॉल एसोसिएशन यानी NBA के मुकाबले को देखने के लिए अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप आ सकते हैं. अगले महीने मुंबई में 4 और 5 अक्‍टूबर को पहली बार एनबीए के मैच होंगे.

0 999,116

टेक्सास।अमेरिका के टेक्सास में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एनआरजी स्टेडियम में 50 हजार लोगों को संबोधित किया. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के मुंबई शहर में जल्द ही NBA बास्केटबॉल गेम होना है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा ‘जल्‍द ही भारत में NBA बास्‍केटबॉल होने जा रहा है. अगले महीने मुंबई में लोग पहला NBA मैच देखने के लिए जुटेंगे. अगर प्रधानमंत्री मोदी मुझे इस इवेंट के लिए बुलाएं तो मैं भारत आ सकता हूं. सावधान रहो, मैं आ सकता हूं.’

ट्रंप ने कहा, ‘हम इसको लेकर संकल्पित हैं कि भारतीयों को दुनिया की बेस्‍ट प्रॉडक्‍ट मिले. जल्‍द ही भारतीयों को एनबीए बास्‍केटबॉल का एक्‍सेस मिलेगा. जल्‍द ही भारत में एनबीए बास्‍केटबॉल होने जा रहा है. अगले महीने मुंबई में लोग पहला एनबीए मैच देखने के लिए जुटेंगे. क्‍या मैं इसे देखने आ सकता हूं प्रधानमंत्री?’

गौरतलब है कि राष्‍ट्रपति बनने के बाद ट्रंप अभी तक भारत दौरे पर नहीं आए हैं. ऐसे में अगर वे मुंबई में एनबीए मैच को देखने आते हैं तो यह उनका पहला भारत दौरा होगा.

भारत में पहली बार होने वाले नेशनल बास्‍केटबॉल एसोसिएशन यानी NBA के मुकाबले को देखने के लिए अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप आ सकते हैं. अगले महीने मुंबई में 4 और 5 अक्‍टूबर को पहली बार एनबीए के मैच होंगे.

5 अक्‍टूबर का मैच फैंस के लिए होगा और इसे टिकट लेकर देखा जा सकता है. यह मैच रिलायंस फाउंडेशन जूनियर एनबीए प्रोग्राम के तहत खेले जाएंगे. इसके तहत सेक्रेमेंटो किंग्‍स और इंडियाना पेसर्स के बीच मुकाबला होगा.

इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत में पीएम मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. इस एतिहासिक कार्यक्रम में आकर बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी. मेरा सौभाग्य है कि मैं पीएम मोदी के साथ हूं. हमारे सपने साझें है और प्रवासी भारतीय पर हमें गर्व है. भारत-अमेरिका एक-दूसरे का सम्मान करते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.