टैरिफ पर ट्रंप ने भारत को फिर दिखाई धौंस- अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे
अमेरिका पिछले कुछ समय से भारत पर हाई-टैरिफ को लेकर लगातार निशाना साध रहा है यूएस का कहना है कि यदि भारत हमारे साथ कोई डील करना चाहता है तो उसे पहले हमें खुश रखना होगा जून में भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर 28 प्रतिशत ड्यूटी बढ़ाई तो यूएस ने भारतीय उत्पादों पर पाबंदी लगाई
वशिंटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के लिए एक बार फिर से कड़वे बोल बोले हैं. अमेरिका से आयात किए जाने वाले सामानों पर भारत द्वारा सीमा शुल्क बढ़ाये जाने पर ट्रंप ने भारत के खिलाफ सख्त टिप्पणी की है और कहा है कि ये टैरिफ अब स्वीकार्य नहीं हैं. ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका को अब इसके खिलाफ खड़ा होने की जरूरत है.
ट्रंप ने जापान में जी-20 सम्मेलन से पहले भी ऐसे ही ट्वीट किए थे. मंगलवार को एक बार फिर से ट्रंप ने कहा कि भारत लगातार अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ा रहा है…अब ये स्वीकार्य नहीं है. 27 जून को जी-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले भी ट्रंप ने ऐसी ही टिप्पणी की थी. तब ट्रंप ने कहा था, “मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने जा रहा हूं…भारत सालों तक अमेरिकी सामानों पर ज्यादा सीमा शुल्क लगाता आ रहा है, हाल ही में भारत ने इसमें और बढ़ोतरी कर दी है, ये स्वीकार्य नहीं है, इन्हें वापस लेना ही पड़ेगा”