अमेरिका ने ईरान को दिया बड़ा झटका, स्पेस प्रोग्राम पर लगाया बैन
अमेरिका ने ईरान पर अंतरिक्ष कार्यक्रम के नाम पर बैलेस्टिक मिसाइल विकसित करने का आरोप भी लगाया. बताया जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन ने पहली बार ईरानी अंतरिक्ष एजेंसी पर रोक लगाई है.
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव जारी है. अब अमेरिका ने ईरान को झटका देते हुए अंतरिक्ष कार्यक्रम पर रोक लगा दी है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि लॉन्च पैड धमाके के बाद अमेरिका ने ईरान के अंतरिक्ष कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया है.
ईरान के इमाम खुमैनी अंतरिक्ष केंद्र में गुरुवार को हुए विस्फोट के बाद अमेरिका ने यह पाबंदी लगाई है.अमेरिका ने ईरान पर अंतरिक्ष कार्यक्रम के नाम पर बैलेस्टिक मिसाइल विकसित करने का आरोप भी लगाया. बताया जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन ने पहली बार ईरानी अंतरिक्ष एजेंसी पर रोक लगाई है.
US imposes sanctions on Iran space program after launch pad explosion, says Secretary of State Mike Pompeo: AFP news agency (file pic) pic.twitter.com/fw64g4fPmc
— ANI (@ANI) September 3, 2019
बता दें कि ईरान ने हाल ही में स्वीकार किया था कि उसके इमाम खुमैनी अंतरिक्ष केंद्र से छोड़े जा रहे एक रॉकेट में उड़ान भरने से पहले ही विस्फोट हुआ था.ईरान के एक अधिकारी ने कहा था कि लॉन्चिंग के दौरान तकनीकी खराबी की वजह से लॉन्च पैड पर धमाका हुआ.जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमाके की एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसको लेकर सवाल भी उठे कि आखिर अमेरिका के पास विस्फोट की तस्वीर कैसे आई.
The United States of America was not involved in the catastrophic accident during final launch preparations for the Safir SLV Launch at Semnan Launch Site One in Iran. I wish Iran best wishes and good luck in determining what happened at Site One. pic.twitter.com/z0iDj2L0Y3
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 30, 2019
हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि ईरान के अंतरिक्ष मिशन को खराब करने में अमेरिका का कोई लेना-देना नहीं है. जो तस्वीर शेयर की गई है, वह पुरानी है. वहीं ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मंगलवार को अमेरिका के साथ किसी भी तरह की द्विपक्षीय बातचीत करने से इनकार कर दिया था.