US: फ्लोरिडा में रनवे से फिसलकर नदी में जा गिरा विमान, 136 यात्री सवार

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक विमान के नदी में गिरने का खबर है. बताया जा रहा है कि बोइंग 737 विमान फ्लोरिडा नदी में गिर गया है. विमान में 136 लोग मौजूद थे. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.

0 395,615

फ्लोरिडा। अमेरिका के फ्लोरिडा में एक विमान के नदी में गिरने का खबर है. बताया जा रहा है कि बोइंग 737 विमान फ्लोरिडा नदी में गिर गया है. विमान में 136 लोग मौजूद थे. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

 

जानकारी के मुताबिक विमान फ्लोरिडा के नवल एयर स्टेशन जैक्शनविले के रनवे से फिसलकर सेंट जॉन नदी में पहुंच गया. यह घटना शुक्रवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि बोइंग 737 कमर्शियल विमान है।

नेवल एयर स्टेशन जैक्सनविले की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा लैंडिग के वक्त हुआ और यह विमान क्यूबा से आ रहा था. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.