रेलवे अंबाला मंडल के इंजीयरिंग विभाग के अफसर हुए ठेकेदारों के गुलाम : संजीव-प्रेम
यूआरएमयू मेंबर्स एडीईएन आफिस के बाहर धरना लगा कर दहाडे़
बठिंडा। उतरीय रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) के मंडल सचिव विजय चोपडा़ के आदेश पर यूआरएमयू के ब्रांच सचिव संजीव कुमार चौहान व प्रेम कुमार के नेतृतव में यूआरएमयू मेंबर्स बठिंडा रेलवे के असिस्टेंट डिविजन इंजीनियर (एडीईएन) आफिस के बाहर धरना लगा कर दहाडे़। यूआरएमयू नेताओ का आरोप था कि एडीईएन लंबे समय से रेलवे मुलाजिमों की जायज मांगो को ताक पर रख कर अपना नादिरशाही फरमान को चला रहें है।
रेल मुलाजिमों के आक्रोश को देखते एडीईएन आफिस में सन्नाटा छा गया। वहां कार्यरत कर्मचारी यूआरएमयू मेंबर्स के विरोध को देखते खिसक लिए। यूआरएमयू के ब्रांच सचिव संजीव कुमार चौहान व प्रेम कुमार ने आरोप लगाया कि जो राशि रेलवे क्वार्टर और सड़क की मरम्मत के लिए जोन व स्पैशल वर्क में आता है। वह आला अफसरों की कोठियों में ठेकेदारों की मिलीभुगत से खर्च किया जाता है।
इस गोरखधंधे में कुछ अफसरों की कथित तौर पर मुट्ठी गर्म की जाती है। कई सालों से नियमों को खूंटी पर टांग ठेकेदारों ने रेलवे आवासो पर अवैध कब्जा कर अपना गोदाम बनाया हुआ है। चीफ आफ रेलवे बोर्ड अशवनी लोहानी के आदेश को धता बताते हुए गैंगमैन सहित चर्तुथ श्रेणी कर्मचारियों को आला अफसरो की कोठियों में काम कराया जाता है।
यूआरएमयू के ब्रांच सचिव संजीव कुमार चौहान ने आरोप मढा़ कि बठिंडा रेलवे कालोनी के 70 फीसदी क्वार्टर खस्ताहाल है। बरसात के दिनों में यह नरकीय स्थिती में होते हैं। यहां बरसात और सीवरेज का पानी का जमावडा़ होता है। जहरीले सांप-बिच्छु रेल मुलाजिमों के घरों में घुस जाते है। रात भर मुलाजिम छतों से टपकते पानी को पतीले और बाल्टियों में सहेजतें रहते हैं। लेकिन बार-बार लिखित कंपलेंटो के बावजूद एडीईएन के कानों पर जूं नहीं रेंगती है।
वह लंबी तान कर सोते रहते हैं। यूआरएमयू के ब्रांच सचिव प्रेम कुमार ने कहा कि उक्त धरना प्रदशर्न एडीईएन को कुभकर्णी नींद से जगाने को किया गया है। इसी तरह की-मैन की सलेक्शन में भी नियमों को ताक पर रख चहेतो को रखा गया है।
इसमें तीन गुणा कर्मचारियों को बुलाया जाता है। जबकि एडीईएन ने इस सलेक्शन में जम कर अनियमितताएं की हैं। जो 10-20-20-50 प्रतिशत की रीसट्रचिंग अंबाला डिवीजन में हुई है, उसे एडीईएन की ओर से लागू नहीं किया गया। इसी तरह जो आवास आवंटन किए गए हैं, उसमें कोठी नंबर टी 7डी में सीवरेज का पानी भर जाता है। कोठी नंबर एल 22 ए का मेन गेट टूटा है।
चोरी की आशंका बनी रहती है। उक्त प्रदर्शन में मेन ब्रांच के अनिल कुमार, कृष्ण लाल कटारिया, विशाल शर्मा, ओम प्रकाश, राकेश मौर्य, सुनीता शर्मा, बेबी शर्मा व लाईन ब्रांच के एस एस बराड़, धर्मवीर, मंगलसैन, हेमराज टीटीई, हरजिंदर सिंह, सुरिंदर कुमार, अमित कुमार ओबराय, जरनैल सिंह मामा, सुच्चा सिंह, टोनी कुमार, पवन कुमार, राजिंदर कुमार, आदि उपस्थित थे।।