UPSSSC JE Recruitment 2019: 12वीं पास के ल‍िये 1186 पदों पर निकली भर्ती, जानें प्रक्रिया

UPSSSC ने 12th पास अभ्यार्थीयों के लिए 1186 पदों पर भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइड upsssc.gov.in पर 27 जुलाई, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.

0 922,330

UPSSSC JE Recruitment 2019:  UPSSSC ने 12वीं पास अभ्‍यर्थ‍ियों के लिए 1186 पदों पर भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 27 जुलाई, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने एक अधिसूचना जारी कर अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर कनिष्ठ सहायक (JE) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पहले से ही जारी है और शुल्क जमा करने या भुगतान करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई, 2019 रखी गयी है. एग्जाम डेट अभी जारी नहींं की गई है.

UPSSSC JE recruitment 2019 एग्जाम पैटर्न 
उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट क्लियर करना होगा.

UPSSSC JE recruitment 2019: आयु सीमा 
आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई, 2019 के हिसाब से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी.

शैक्षणिक योग्यता: 

  • उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
  • जिन लोगों ने DOEACC परीक्षा पास की है, वे भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं.

अप्लाई करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • आधिकारिक वेबसाइड upsssc.gov.in पर विजिट करें.
  • लाइव एडवरटीजमेंट में ‘direct recruitment under Advt No 04-..’ पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा उसमें ‘apply’ पर क्लिक करें.
  • उसके बाद ‘candidate registration’ पर जा कर रजिस्‍ट्रेशन करें.
  • yes/No को सिलेक्ट करें और आगे बढ़ायें.
  • अपनी पूर्ण जानकारी भरें और सबमिट करें.
  • रजिस्‍ट्रेशन नंबर से लॉग इन करें.
  • फॉर्म भरकर अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • Make payment पर क्लिक कर पेमेंट करें.

    आवेदन शुल्क 
    उम्मीदवारों को 185 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 95 रुपये का पेमेंट करना होगा. जबकि पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का पेमेंट करना होगा.

    वेतनमान
    वेतनमान 5200 रुपये से 20,200 रुपये के बीच मिलेगा. 2000 रुपये का अतिरिक्त ग्रेड पे भी दिया जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.