UPSC NDA/NA Result 2019 Declared: संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी एनडीए एनए लिखित परीक्षा रिजल्ट 2019 जारी, upsc.gov.in पर ऐसे करें चेक

UPSC NDA/NA Result 2019 Declared: संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने एनडीए एनए लिखित परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर UPSC NDA/NA रिजल्ट 2019 देख सकते हैं. नेशनल डिफेंस अकैडमी (एनडीए) और नेवल अकैडमी (एनए) लिखित परीक्षा रिजल्ट 2019 में पास अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. यूपीएससी एनडीए एन रिजल्ट 2019 समेत पूरी जानकारी लें.

0 833,537

नई दिल्ली. UPSC NDA/NA Result 2019 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस अकैडमी (एनडीए) और नेवल अकैडमी (एनए) लिखित परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइटupsc.gov.inपर UPSC NDA/NA रिजल्ट 2019 देख सकते हैं. यूपीएससी एनडीए एनए लिखित परीक्षा रिजल्ट 2019 देखने के लिए अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन नंबर समेत अन्य जानकारियों की जरूरत पड़ेगी. इस साल कुल 7927 कैंडिडेट यूपीएससी एनडीए एन लिखित परीक्षा 2019 में पास हुए हैं और ये अभ्यर्थी अब सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) इंटरव्यू का हिस्सा बनेंगे. यूपीएससी एनडीए एनए लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को joinindianarmy.nic.inवेबसाइट पर जाकर एसएसबी इंटरव्यू के लिए खुद को रजिस्टर्ड कराना होगा. एसएसबी इंटरव्यू के लिए खुद को रजिस्टर्ड कराने के लिए अभ्यर्थियों को 2 हफ्ते का समय दिया गया है.

मालूम हो कि संघ लोक सेवा आयोग ने बीते 21 अप्रैल को देशभर में एनडीए और एनए लिखित परीक्षा का आयोजन किया था जिसमें लाखों स्टूडेंट शामिल हुए थे. यूपीएससी एनडीए और एनए लिखित परीक्षा रिजल्ट का अभ्यर्थी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यूपीएससी एनडीए और एनए में चयनित स्टूडेंट प्रतिष्ठित इंडियन डिफेंस सर्विस का हिस्सा बनते हैं.

उल्लेखनीय है कि जो उम्मीदवार यूपीएससी एनडीए/एनए लिखित परीक्षा में पास हो गए हैं, अब उन्हें एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. एनडीए/एनए की लिखित परीक्षा और एसएसबी क्वॉलिफाईव करने के बाद ओवरऑल परफॉर्मेंस के आधार पर कैंडिडेट का फाइनल चयन होगा.

ऐसे देखें यूपीएससी एनडीए एन लिखित परीक्षा रिजल्ट (How to Check NDA/NA-I Result 2019)– संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) नेशनल डिफेंस अकैडमी (एनडीए) और नेवल अकैडमी (एनए) लिखित परीक्षा 2019 रिजल्ट
देखने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइटupsc.gov.inपर जाएं
– यूपीएससी होमपेज पर दिख रहे NDA/NA-I Result 2019 लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद नया पेडज खुलेगा जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड देकर UPDC NDA NA रिजल्ट 2019 देख सकते हैं.
– UPSC NDA/NA Result 2019 की एक कॉपी डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें और अपने पास रख लें ताकि जरूरत पड़ने पर आप उसका इस्तेमाल कर सकें.Click here

Leave A Reply

Your email address will not be published.