उत्तर प्रदेश / ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, कार में सवार 4 महिलाओं समेत 6 की मौत

पुलिस ने बताया- मृतक एक ही परिवार के हैं, वे हरियाणा के वल्लभगढ़ से उत्तर प्रदेश के हापुड़ जा रहे थे हादसे के बाद सभी 8 घायलों को ग्रेटर नोएडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया

0 1,000,122

नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रविवार रात सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 महिलाएं हैं। 8 अन्य घायल हुए हैं। हादसा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हुआ। दुर्घटना के वक्त कार में ड्राइवर और बच्चों समेत 13 लोग सवार थे।

पुलिस के मुताबिक, परिवार कार से हरियाणा के बल्लबगढ़ से उत्तर प्रदेश के हापुड़ जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। घायलों को ग्रेटर नोएडा के सरकारी अस्पाल में भर्ती कराया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हैदराबाद में लोकल ट्रेन से टकराई एक्सप्रेस ट्रेन, 10 यात्री घायल, रेस्क्यू जारी

हैदराबाद के काचेगुडा स्टेशन पर दो ट्रेनों के बीच भिड़त हुई है. कोंगु एक्सप्रेस और मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमएमटीएस) ट्रेन के बीच सोमवार को हुए इस हादसे में दस यत्रियों के घायल होने की खबर है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गलत सिग्नल की वजह से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रही कोंगु एक्सप्रेस को लोकल (एमएमटीएस) ट्रेन ने टक्कर मार दी. सिग्नल की गलती के कारण यह हादसा हुआ है. हादसे के तुरंत बाद मौके पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं. मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है. फिलहाल कुछ ट्रेनों को फिर से शेड्यूल किया गया और ट्रैक को खाली कराने की कोशिश की जा रही है.

निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन का कोच पटरी से उतरा

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में स्थित हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 1 नवंबर को पैसेंजर ईएमयू ट्रेन का एक कोच पटरी से उतर गया था. उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया था कि शकूर बस्ती-हजरत निजामुद्दीन ईएमयू का एक कोच हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पटरी से उतरा. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.