UP Board 10th,12th Results 2020 Live Updates : 12 बजे आएंगे यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के परिणाम, upresults.nic.in पर करें चेक
UP Board Class 10th-12th 2020 Live Updates: इस साल 30 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी है. स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं.
UP Board Results 2020 : अब सभी की निगाहें यूपी बोर्ड रिजल्ट (UP Board Results 2020) के नतीजों पर टिकी है. निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि देश के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य का टॉपर कौन होगा. हालांकि अभी चूंकि यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 के ऐलान में थोड़ा वक्त बाकी है तो हम आपको यूपी बोर्ड के पिछले साल के नतीजों के बारे में खास जानकारी दे देते हैं. आइए, आपको बताते हैं कि किसने पिछले साल यूपी बोर्ड की दसवीं क्लास में टॉप किया था और क्या थी उस रिजल्ट की खास बातें.
यूपी बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट की खास बातें
1. हाईस्कूल का परिणाम 80.07 प्रतिशत रहा.
2. दसवीं क्लास में कुल 21 स्टूडेंट्स ने टॉप टेन में स्थान बनाया था.
टॉपर गौतम रघुवंशी के 600 में से 583 अंक
यूपी बोर्ड (UP Board) 2019 में दसवीं क्लास के टॉपर (Topper) कानपुर के गौतम रघुवंशी आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. शहर के ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज से पढ़ाई करने वाले गौतम ने 600 में से 583 अंक हासिल किए. बाराबंकी के शिवम ने 97 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान पाया जबकि बाराबंकी की ही तनुजा विश्वकर्मा 96.13 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.
27 अप्रैल को घोाषित हुए थे नतीजे
यूपी बोर्ड (UP Board) ने पिछले साल 27 अप्रैल को दसवीं और बारहवीं क्लास के नतीजे घोषित किए थे. हालांकि साल 2018 की तुलना में साल 2019 में नतीजे दो दिन पहले जारी कर दिए गए थे. 2018 में यूपी बोर्ड ने 29 अप्रैल को नतीजों का ऐलान किया था. हालांकि इस बार कोरोना वायरस के चलते यूपी बोर्ड के नतीजों का ऐलान जून के अंत में किया जा रहा है.
इसलिए हुई देरी
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 (UP Board Results 2020) के ऐलान में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन घोषित होने से पहले ही दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आयोजित हो चुकी थीं. लॉकडाउन के चलते हालांकि कॉपियों के मूल्यांकन के काम में थोड़ी देरी हुई, लेकिन अब वो भी पूरा हो चुका है और अब सभी की निगाहें रिजल्ट पर लगी हैं.
जारी होगी डिजिटल मार्कशीट
कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार मार्कशीट छपने में दिक्कत हो रही है इसलिए छात्रों को डिजिटल मार्कशीट मिलेगी. इसके लिए स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट साइट से डाउनलोड करके छात्रों को वितरित करें. डिजिटल हस्ताक्षर वाले प्रमाण पत्र, प्रवेश लेने से लेकर नौकरी तक में मान्य होंगे.
UP Board Result 2020: नतीजे आने से पहले CM योगी ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह, कहीं ये बात
UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं क्लास के नतीजों के ऐलान में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. ऐसे में इस साल बोर्ड की परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले 56 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के मन में अपने परिणाम को लेकर उत्सुकता भी चरम पर है. नतीजे आने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया. यूपी बोर्ड के नतीजे आने से पहले सीएम योगी ने किया ट्वीट करके लिखा, मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है. वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं. अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है. प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो.
मेरे प्यारे बच्चों,
आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं।
अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है।
प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 27, 2020
ऐसे में स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर दोपहर 12 बजे रिजल्ट के ऐलान के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो जाती है और छात्र-छात्राएं अपना परिणाम नहीं देख पाते तो उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि हाईस्कूल में 30,24,632 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 16,62,334 छात्र व 13,62,298 छात्राएं पंजीकृत हैं. वहीं इंटर में 25,86,440 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 14,64,604 छात्र व 11,21,836 छात्राएं पंजीकृत हैं.