बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया की मौजूदगी में समर्थकों ने टोल प्लाजा कर्मचारी को पीटा, हवा में की फायरिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछने दिनों नेताओं को अनुशासन में रहने की नसीहत दी थी, पर ऐसा लगता है कि माननीयों ने इससे सबक नहीं लिया है।
आगरा : बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा पिछले दिनों इंदौर नगर निगम के अधिकारियों की बैट से पिटाई का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद अपने समर्थकों की ऐसी ही हरकत को लेकर चर्चा में हैं। यूपी के इटावा से सांसद राम शंकर कठेरिया की मौजूदगी में उनके समर्थकों ने पहले तो टोल प्लाजा कर्मचारी की पिटाई कर दी और फिर हवा में फायरिंग भी की।
#WATCH Agra: Security Personnel of BJP MP and Chairman of National Commission for Scheduled Castes Ram Shankar Katheria, thrash toll plaza employees and fire in the air after an argument. Katheria was also present at the spot pic.twitter.com/W8g5Wo4bN6
— ANI UP (@ANINewsUP) July 6, 2019
पहले टोल प्लाजा कर्मचारी के साथ उनकी बहस हुई थी
राष्ट्रीय अनुसचित जाति आयोग के अध्यक्ष कठेरिया की मौजूदगी में उनके समर्थकों ने टोल प्लाजा कर्मचारियों को पीट दिया। इससे पहले टोल प्लाजा कर्मचारी के साथ उनकी बहस हुई थी, जिस पर सांसद के समर्थक उसे दूर ले गए और वहां उसकी पिटाई कर दी। बाद में उन्होंने हवा में फायरिंग भी की। बताया जा रहा है कि पहले सांसद ने टोलकर्मी को पीटा, जिसके बाद उनके समर्थकों ने भी ऐसा ही किया।
टोलकर्मी ने जब उनकी गाड़ी छोड़कर अन्य वाहनों का टैक्स मांगा तो उसके साथ सांसद के समर्थकों ने दुर्व्यवहार किया
बताया जाता है कि कठेरिया के साथ कई वाहनों का काफिला टोल से गुजर रहा था। इस दौरान टोलकर्मी ने जब उनकी गाड़ी को छोड़कर अन्य वाहनों का टैक्स मांगा तो उसके साथ सांसद के समर्थकों ने दुर्व्यवहार किया। वे उसे दूर ले गए और उसकी पिटाई कर दी। टोल प्लाजा पर मौजूद बाउंसर्स ने इसका विरोध किया तो सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने वहां हवा में फायरिंग भी की। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें सांसद भी टोलकर्मियों से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं।
भाजपा सांसद आरएस कठेरिया ने आरोपों पर सफाई देते कहा कि : मेरी सुरक्षा ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर हमला नहीं किया, उन्होंने सबसे पहले मेरे पीपीएल पर हमला किया। टोल कर्मचारियों को नहीं पता था कि अन्य कारें मेरे काफिले का हिस्सा थीं, उन्हें लगा कि कोई दूसरी कार खदान के पीछे से जा रही है। मेरे सुरक्षा गार्ड ने केवल आत्मरक्षा में गोली चलाई।
BJP MP RS Katheria: My security did not attack toll plaza employees, they first attacked my ppl. Toll employees did not know other cars were part of my convoy, they thought some other car is slipping through behind mine. My security guard only fired in self defence. pic.twitter.com/sANO2i6JWl
— ANI UP (@ANINewsUP) July 6, 2019
- यह घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस सख्त संदेश के बाद आई है, जिसमें उन्होंने नेताओं को अनुशासन में रहने और पार्टी की मर्यादा बनाए रखने की नसीहत दी थी। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने साफ कहा था कि पार्टी की छवि धूमिल करने वाले गलत व्यवहार को स्वीकार नहीं किया जा सकता और ऐसा करने वालों पर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए। उनकी यह टिप्पणी मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम के एक अधिकारी की बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा बैट से पिटाई के बाद आई थी।
- पीएम मोदी ने हालांकि अपनी टिप्पणी में आकाश का नाम नहीं लिया, पर इसे बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय के लिए संख्त संदेश के रूप में देखा गया, जिसमें उन्होंने साफ कहा कि यह बात पार्टी के सभी सदस्यों पर लागू होती है और यह मायने नहीं रखता कि कोई किसका बेटा या बेटी है। पीएम मोदी की इस टिप्पणी के बाद बीजेपी की ओर से आकाश को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया।