UNSC में कश्मीर को लेकर बैठक शुरू, भारत के पक्ष में रूस

UNSC में फिर कश्मीर मुद्दे पर बैठक, भारत के पक्ष में है रूस, द्विपक्षीय वार्ता का समर्थन,कश्मीर में धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं हालात, सोमवार को खुलेंगे सरकारी दफ्तर

0 922,295

 

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में कश्मीर को लेकर बैठक फिर शुरू हो गई है. ये बैठक चीन की मांग पर हुई. इस दौरान रूस ने भारत का समर्थन किया है. रूस ने सिर्फ द्विपक्षीय वार्ता का समर्थन किया है. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और वह लगातार कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठा रहा है. लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ रही है.

इससे पहले पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने यूएन को पत्र लिखकर भारत के कश्मीर को लेकर लिए गए निर्णय पर तत्काल एक सत्र बुलाने का अनुरोध किया था। चीन ने पाक का साथ देते हुए इस मामले पर गुप्त बैठक की बात कही।

रूस ने कहा- कश्मीर भारत-पाक का द्विपक्षीय मुद्दा
इस बैठक का नतीजे की आधिकारिक घोषणा नहीं की जाएगी। इसमें सुरक्षा परिषद के 5 स्थायी और 10 अस्थाई सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। इस बैठक में भारत और पाकिस्तान इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया जा रहा है। रूस ने इस बैठक में शामिल होने से पहले ही कहा कि हमारा यही नजरिया है कि यह मुद्दा पाकिस्तान और भारत का द्विपक्षीय मुद्दा है।

यूएन में कश्मीर पर 55साल पहले हुई थी चर्चा

यूएन रिकॉर्ड्स के मुताबिक, सुरक्षा परिषद ने पिछली बार जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर 1965में चर्चा की थी। 16 जनवरी 1965के एक पत्र में यूएन में पाक के प्रतिनिधि ने कश्मीर पर तत्काल बैठक बुलाने के लिए कहा था। इसमें भी कश्मीर के विशेष दर्जे को लेकर ही शिकायत की गई थी।

भारत के कदम को संवैधानिक बता चुका है रूस
चीन की यात्रा से लौटने के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा था कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने यूएनएससी में पूरा समर्थन देने का भरोसा दिया था। दूसरी तरफ परिषद के एक और स्थायी सदस्य रूस ने भारत के कदम को संवैधानिक बताया था। उसने कहा था कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मुद्दा है और इसी तरह से सुलझाया जाना चाहिए। संयुक्त अरब अमीरात ने भी इसे भारत का आंतरिक मामला कहा था।

किसी भी अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन नहीं किया: भारत
पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने की लगातार कोशिश करता रहा है और वह इस मामले में विश्व समुदाय को शामिल करने का प्रयास करता रहा है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत के अनुच्छेद 370 हटाने के कदम से न सिर्फ क्षेत्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय शांति को खतरा उत्पन्न हुआ है। हालांकि, भारत ने स्पष्ट किया था कि यह उसका आंतरिक मामला है और उसने किसी भी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं का उल्लंघन नहीं किया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.