उन्नाव रेप केस: पीड़िता की सुरक्षा में तैनात 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

रेप पीड़िता की सुरक्षा में तैनात गनर सुरेश, महिला सिपाही रूबी पटेल और सुनीता को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है.

0 900,465

नई दिल्ली. उन्नाव रेप केस में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. रेप पीड़िता की सुरक्षा में तैनात गनर सुरेश, महिला सिपाही रूबी पटेल और सुनीता को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है. इन पर हादसे के समय परिवार के साथ नहीं रहने का आरोप है.

बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता की गाड़ी में रविवार को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी चाची और मां की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस इस मामले में हत्या की साजिश और हादसा, दोनों मानकर जांच कर रही है. रायबरेली के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि रायबरेली के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र की अटौरा चौकी के अंतर्गत सुल्तानपुर खेड़ा मोड़ पर कार और ट्रक में टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पुष्पा सिंह पत्नी महेश सिंह निवासी माखी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दुष्कर्म पीड़िता के वकील महेंद्र सिंह के जूनियर विमल ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता, मां, चाची और वकील हादसे में घायल हुए हैं. इस हादसे में मां और चाची की मौत हो गई है, जबकि दुष्कर्म पीड़िता और उसके वकील की हालत गंभीर है.

बाकी घायलों का इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. हादसे में एक अन्य महिला की भी मौत हुई है. जिस ट्रक से कार की टक्कर हुई, उस पर सिर्फ यूपी 71 लिखा हुआ था. नंबर प्लेट पर लिखे नंबर को छुपाने के लिए उसे काले रंग से रंग दिया गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.