उन्नाव रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर का आया बयान, ‘ये राजनीतिक साजिश, आरोप लगाना आसान लेकिन…देखें VIDEO

उन्नाव रेप केस (Unnao Rape Case) के आरोपी कुलदीप सेंगर (Kuldeep Sengar) और शशि सिंह को सोमवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

0 921,306
  • कुलदीप सेंगर को सीतापुर जेल से भेजा गया दिल्ली
  • आरोपी विधायक ने कहा- राजनीतिक साजिश का हुआ शिकार
  • बोले- आरोप लगाना आसान, लेकिन साबित करना मुश्किल

लखनऊ/नई दिल्ली: उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर और शशि सिंह को यूपी की सीतापुर जिला जेल से पेशी के लिए दिल्ली ले जाया गया. दोनों आरोपियों को सोमवार को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

इस बीच सीतापुर जेल के बाहर पुलिस वैन से कुलदीप सेंगर ने कहा कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता था, और मैं जिस दल में रहता हूं बहुत ईमानदारी से रहता हूं. मुझे भगवान पर भरोसा है, मुझे सीबीआई पर भरोसा है.

सब पर भरोसा है. ये सब राजनीतिक साजिश है. कुलदीप सेंगर ने कहा कि आरोप लगाना बहुत आासान काम है, लेकिन उसे साबित करना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि मेरी भगवान से यही कामना है कि वो (उन्नाव रेप पीड़ित और उसका वकील) ठीक हो जाए. न्यूज एजेंसी ANI ने कुलदीप सेंगर के बयान की वीडियो जारी है.

बता दें कि उन्नाव रेप के आरोपी बीजेपी से बर्खास्त किए गए विधायक कुलदीप सेंगर और उसके साथी शशि सिंह को सोमवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सीबीआई पेश करेगी.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्नाव कांड से जुड़े पांच में से चार मामलों को यूपी से ट्रांसफर करके दिल्ली लाया गया है. शनिवार को तीस हजारी में डिस्ट्रिक जज धर्मेश शर्मा की अदालत ने संज्ञान लेते हुए सेंगर और उसके सहयोगी की पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया था. विधायक कुलदीप सेंगर और उसके सहयोगी को पेश करने के बाद सीबीआई चारों मामले में जांच के लिए रिमांड मांग सकती है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.