जिनेवा में पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर को भारत का राज्य माना, लगाया मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में कश्मीर का मसला उठाया है. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन किया जा रहा है.

0 1,000,047
  • UNHRC में पाकिस्तान ने उठाया कश्मीर का मुद्दा
  • कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का लगाया आरोप
  • संयुक्त जांच समिति के गठन का किया अनुरोध

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में कश्मीर का मुद्दा उठाया है. वहीं पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर को भारत का हिस्सा माना है. UNHRC में पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर भारत का राज्य है.

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में कश्मीर का मसला उठाया है. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन किया जा रहा है. यूएनएचआरसी मानवाधिकार उल्लंघन पर ध्यान दे. हम संयुक्त जांच समिति के गठन की मांग करते हैं.

पाकिस्तान ने यूएनएचआरसी ने अनुरोध किया है कि कश्मीर के मुद्दे पर परिषद चुप न बैठे. पाकिस्तान ने मंगलवार को हुए बैठक के दौरान कहा कि भारत ने कश्मीर को दिया गया विशेष राज्य का दर्ज खत्म कर दिया है. पाकिस्तान ने परिषद में कश्मीर को मानवाधिकारों का कब्रगाह बताया है.

42वें सत्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि इस मुद्दे पर अपनी निष्क्रियता यूएनएचआरसी को वैश्विक मंच पर शर्मिंदा नहीं होना चाहिए.

शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ‘मैंने मैंने मानवाधिकार परिषद का दरवाजा खटखटाया है. मानवाधिकारों की रक्षा के लिए बनी इस संस्था से हम कश्मीर के लोगों के लिए न्याय मांगते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.