पति के बेइंतहा प्यार से बोर पत्नी ने मांगा तलाक, कहा- कभी झगड़ा ही नहीं करते

महिला ने कोर्ट को बताया, मैं इतने ज्यादा प्यार और स्नेह से परेशान हो गई हूं. यहां तक कि घर की सफाई में वह मेरी मदद भी करता है. वह कभी-कभी मेरे लिए खाना भी बनाता है.

0 966,780

 

 

यूएई. तलाक की अजीबो-गरीब वजहें तो आपने खूब सुनी होंगी लेकिन यूएई की एक महिला ने अपने पति से तलाक के लिए जो वजहें गिनाई हैं, उसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है.

यूएई की महिला का कहना है कि उसका पति उसे कुछ ज्यादा ही प्यार करता है जिससे ऊबकर वह तलाक लेना चाहती है. फुजैरा की शरिया कोर्ट में महिला ने तलाक की अर्जी दी है. कपल की शादी को सिर्फ एक साल ही हुआ है.

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला अपने पति के ज्यादा प्यार को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है इसलिए उसने तलाक का फैसला किया है. उसने कोर्ट से कहा, वह मुझ पर कभी चिल्लाता नहीं है और ना ही उसने मुझे कभी उदास होने दिया.

महिला ने कोर्ट को बताया, मैं इतने ज्यादा प्यार और स्नेह से परेशान हो गई हूं. यहां तक कि घर की सफाई में वह मेरी मदद भी करता है. वह कभी-कभी मेरे लिए खाना भी बनाता है. एक साल की शादी में हमारा एक भी बार झगड़ा नहीं हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, पति ने उसे इतना प्यार किया और उसके प्रति इतना उदार रहा कि इससे उसकी जिंदगी ‘नरक’ बन गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.