बठिंडा में लूटपाट और झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो नौजवानों को किया गिरफ्तार

-आरोपी लोगों से सोने की बालियां, 7 मोटरसाइकिल सहित चोरी का साजों सामान किया बरामद

बठिंडा. थर्मल पुलिस ने झपटमारी व लूटपाट करने वाले एक गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के पास लूटपाट का साजों सामान बरामद किया गया है। इसमें एक जोड़ी सोने की बालियां, सात मोटरसाइकिल, एक एसी वींडो बोल्टास कंपनी, एक सैमसंग कंपनी की एलईडी व एक बैटरा मौके पर बरामद कर लिया है जबकि अन्य चोरी के साजों सामान जिन्हें उन्होंने दूसरे लोगों को बेचा था उसकी जांच की जा रही है व पुलिस का दावा है कि उक्त रिकवरी भी जल्द कर ली जाएगी।

मामले की जांच कर रहे एसआई अवतार सिंह ने बताया कि 6 अक्तूबर 2020 को करीब 11.50 बजे महिला कमलेश रानी वासी बल्ला राम नगर के कानों की बालियां मोटरसाइकिल पर सवार दो नौजवानों निर्मलजीत सिंह पलटा और लवदीप सिंह वासी दान सिंह वाला ने छीनी थी। इसके बाद कैंट पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज की गई। इसमें मामले की जांच एसपी डी गुरविंदर सिंह की निगरानी में डीएसपी परमजीत सिंह व सीआईए इंचार्ज रजिंदर कुमार कर रहे थे। इसमें एसआई अवतार सिंह व सीआईए टू की टीम ने नाकाबंदी के दौरान दो नौजवानों को झील नंबर तीन गोनियाना रोड बठिंडा से गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि उक्त आरोपी निर्मलजीत सिंह और लवदीप सिंह है। उनके खिलाफ 7 अक्तूबर को राहुल कुमार वासी गली नंबर 10-21 बल्लाराम नगर ने बालियां छीनने की शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले में सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त लोगों ने माना कि वह लंबे समय से शहर में लूटपाट करने व झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। इसमें दर्जनों स्थानों से उन्होंने मोरसाइकिल के साथ दुकानों में साजों सामान चोरी किया वही रास्ते में जाते लोगों की बालियां, चैनी व मोबाइल भी झपटे है। कई लोगों का सामान वह बेच चुके हैं जबकि मौके पर कुछ साजों सामान उनके पास पड़ा है। पुलिस ने कमलेश रानी की छीनी एक जोड़ी सोने की बालियां के साथ अन्य स्थानों से चोरी किए सात मोटरसाइकिल, एक एसी वींडो बोल्टास कंपनी, एक सैमसंग कंपनी की एलईडी व एक बैटरा मौके पर बरामद कर लिया जबकि दूसरे सामान के लिए उनका पुलिस रिमांड हासिल कर पूछताछ की जा रही है।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.