भाटपारा में BJP कार्यकर्ताओं के शव पहुंचने के बाद भड़की हिंसा, राज्य के दौरे पर BJP प्रतिनिधिमंडल

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना स्थित भाटपारा में इंटरनेट सेवाओं पर भी अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है. इलाके में तनाव बना हुआ है, इलाके में धारा 144 लागू है.

0 863,454

कोलकाताः लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद कई दिन गुजर गए लेकिन पश्चिम बंगाल में कथित तौर पर राजनीतिक हिंसा अभी भी जारी है. आए दिन राज्य में कथित तौर पर राजनीतिक हत्याएं हो रही है. 24 परगना जिले में एक और राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. यह कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का बताया जा रहा है. हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना स्थित भाटपारा में इंटरनेट सेवाओं पर भी अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है. इलाके में तनाव बना हुआ है, इलाके के भीतर और उसके आसपास धारा 144 लागू है.

उत्तरी 24 परगना स्थित भाटपारा में दो समूहों के बीच हुई झड़प के दो दिन बाद भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. इससे पहले कल भाटपारा में BJP कार्यकर्ताओं के शव पहुंचने के बाद हिंसा भड़क उठी थी. बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह की मौजूदगी में पुलिस पर पथराव भी हुआ था. राज्य में जारी हिंसा को देखते हुए बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्य का दौरा करेगा.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कल बैरकपुर के भाटपाड़ा में हुई बमबाजी में दो लोगों की मौत हो गई थी. माना जा रहा है कि बीजेपी और टीएमसी समर्थकों में ये हिंसा हुई थी. ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है.

Two persons were killed and three others suffered severe injuries at Bhatpara area in North 24 Parganas in West Bengal

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना स्थित भाटपारा में दो समूहों के बीच हुई झड़प के दो दिन बाद भी हालात तनापूर्ण बने हुए हैं. इलाके में निषेधाज्ञा लागू है और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. कल भाटपारा में BJP कार्यकर्ताओं के शव पहुंचने के बाद हिंसा भड़क उठी. बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह की मौजूदगी में पुलिस पर पथराव भी किया गया. आज बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्य का दौरा करेगा.

झड़पों के संबंध में 16 लोगों को गिरफ्तार

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि झड़पों के संबंध में 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कल बैरकपुर के भाटपाड़ा में हुई बमबाजी में दो लोगों की मौत हो गई थी. माना जा रहा है कि बीजेपी और टीएमसी समर्थकों में ये हिंसा हुई थी. ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है.

भाटपारा में लगी इंटरनेट सेवाओं पर अस्थायी रूप से रोक

घटना के विरोध में बीजेपी ने आज प्रदर्शन किया. भाटपारा बाजार आज बंद रहा, साथ ही इंटरनेट सेवाओं पर भी अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है. इलाके में तनाव बना हुआ है, इलाके के भीतर और उसके आसपास धारा 144 लागू है. बताया जा रहा है कि आज भी बम फेंके गये हैं.

आलाकमान को रिपोर्ट भी सौंपेगा जांच दल

वहीं, इस हिंसा के बाद बीजेपी ने तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है. ये जांच दल बंगाल जाकर जांच करेगा.  दल में एस एस अहलूवालिया के साथ सतपाल सिंह और बी डी राम होंगे. ये तीन सदस्यीय टीम पश्चिम बंगाल के भाटपारा में राजनीति हिंसा के शिकार लोगों से मिलने जाएगा. ये दल आलाकमान को रिपोर्ट भी सौंपेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.