नगर कौंसिल बठिंडा के पूर्व प्रधान भूपिंदर सिंह भुल्लर सहित दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत

-कोरोना संक्रमित कैदी पुलिस को चकमा देकर फरा, 128 नए मरीजों की पुष्टी,इस तरह से जिले में अब तक 4235 कोरोना मरीजों की पुष्टी हो चुकी है जबकि 75 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। सेहत विभाग ने अब तक 45 हजार 200 टेस्ट किए है जिसमें सोमवार तक 4235 लोग पोजटिव तो 2469 लोग कोरोना को मात देकर घरों को वापिस लौट गए है। वर्तमान में जिले में 1147 एक्टिव केस हैं। वही 546 लोगों को दूसरे जिलों में शिफ्ट किया जा चुका है।

0 990,203

बठिंडा. तत्कालीन नगर कौंसिल बठिंडा के प्रधान व अकाली नेता 72 वर्षिय भूपिंदर सिंह भुल्लर सहित दो लोगों की सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत्यु हो गई। वही बठिंडा में 128 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जानकारी अनुसार अकाली नेता भूपिंदर सिंह भुल्लर नीजि अस्पताल में पिछले 6 दिनों से दाखिल थे तथा उनकी हालत गम्भीर बनी हुई थी। पेशे से वकील भुपिंदर सिंह भुल्लर पित्थो लंबे समय तक अकाली दल के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हालांकि साल 2016 में विधानसभा चुनाव के पहले वह शिरोमणि अकाली दल बठिंडा में चल रही खींचतान के बीच वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के समर्थन में कांग्रेस में चले गए लेकिन यहां भी काफी समय तक वह अपने राजनीतिक कैरियर को लेकर अनिश्चतता के दौर से गुजरे व बाद में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ वापिस आकाली दल में शामिल हो गए।

भुपिंदर सिंह भुल्लर की फाइल फोटो।

भुल्लर समाज में अपना प्रभुत्व रखने के साथ लाइन पार की राजनीति में उनकी अलग पहचान थी जिसके चलते वह बठिंडा नगर कौंसिल के प्रधान भी रहे वही अकाली दल की जिले की महत्वपूर्ण जिम्मेवारियों को निभाते रहे। उनके निधन पर अकाली दल के साथ समाज सेवी व धार्मिक संस्थाओं ने शोक जताया है।  समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के सदस्यों कमलजीत सिंह, सुखप्रीत सिंह, बॉबी, जनेश जैन, सोनू माहेश्वरी, राकेश जिंदल ने अस्पताल से शव को दाना मंडी स्थित श्मशान भूमि में पहुंचाया जहां तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़ की अगुवाई में संस्था की टीम ने पीपीई किट्स पहन कर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। इस मौके पर मृतक के परिजन भी उपस्थित थे।

इसी तरह 35 वर्षीय खिलाड़ी गगनदीप सिंह की भी कोरोना संक्रमण के बाद मौत हो गई। जिला व जोन स्तर के साथ स्टेट लेबल पर खेले बॉक्सर गगनदीप सिंह को 10 दिन पहले कोरोना पोजटिव होने पर बठिंडा के इंद्राणी अस्पताल में दाखिल करवाकर उपचार करवा रहे थे। यही नहीं गत दिवस वह ठीक भी हो गए थे व उनकी रिपोर्ट नेगटिव होने पर अस्पताल की तरफ से देर रात छुट्टी दे कर घर भेज दिया गया लेकिन रात 1 बजे अचानक गगनदीप की तबीयत फिर से बिगड़ी व जब तक उन्हें अस्पताल लेकर जाते उनकी मौत हो गई। वही दूसरी तरफ केंद्रीय जेल बठिंडा में बने कोरोना सैल से जिला जालंधर में रहने वाला 32 साल का कोरोना पोजटिव कैदी सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। जालंधर के अपरा गांव वासी कैदी बलकार सिंह बठिंडा जेल में रखा गया था लेकिन पिछले दिनों उसका कोरोना टेस्ट पोजटिव आने के बाद उसे जेल में बने कोविड सेंटर में दाखिल करवाया गया है।

जिले में सोमवार को विभिन्न स्थानों से करीब 128 मए कोरोना पोजटिव केस सामने आए है। इसमें सर्वाधिक 19 मामले रामा मंडी के विभिन्न इलाकों से मिले हैं। वही कैंट क्षेत्र में सात, वर्धमान कालोनी में पांचमाडल टाउन फेज तीन में तीन केस सामने आए है।

गुरु नानकपुरा रामपुरा में एक, भिसियाना एयरफोर्स में एक, नेशनल कालोनी में एक, गोबिंदपुरा में एक, शिव मंदिर पावर हाउस रोड में एक, आदेश आस्पताल में एक, एम्स बठिंडा में तीन, कोटकोरा में एक, बालियावाली पुलिस थाने में सात, भगताभाईका में दो, आदमपुरा में दो, कोठागुरु का में तीन, जलाल में एक, मलूका में तीन, नथाना में दो, पथराला में एक, एनएफएल सिविया रोड में एक, गोनियाना में एक, मातारानी वाली गली हनुमान चौक में एक, खेता सिंह बस्ती में एक, सिंगपुरा में एक, उमदपुरा जिला सिरसा में एक, संजय नगर में एक, रेडक्रास आफिस में दो, गुरु नानक नदर में एक, शहीद भगत सिंह नगर में एक, जोगानंद रोड फोरेस्ट कालोनी में एक, धोबियाना बस्ती में एक, सिविया रोड में एक, जनता नगर में एक, महिराज में एक, लहराबेगा में एक, मुलतानिया वार्ड नंबर एक में एक, धोबियाना रोड में एक, डीसी काम्प्लेक्स में दो, नछत्तर सिंह नगर में एक, सरकारी क्वार्टर में एक, बलराज नगर में एक, वर्धमान कालोनी में पांच, कोर्ट रोड गली नंबर तीन में एक, अर्बन एस्टेट फेस तीन में एक, बसंत बिहार गली नंबर दो में एक, सिद्धू गैस एजेंसी में एक, गिद्डबाह में एक, पंजाब सिंध बैंक में दो, मतिदास नगर में एक, बीड़ तलाब में एक, नई बस्ती गली नंबर 4 में एक, बहिमण दिवाना में एक, सिविल लाइन क्षेत्र में एक, बलद बिजू में एक, बुर्ज हनुमान फाजिल्का में एक, जोगी नगर गली नंबर सात में एक, ठाकुर नगर गली नंबर तीन में एक, परसराम नगर गली नंबर पांच में दो, कोटफत्ता में एक, पित्थों में एक, फायर बिग्रेड एक, गुरु की नगरी गली नंबर 8 ए में एक, जीटीबी नगर गली नंबर 11 में एक, भारत नगर ग्रीन वैन्यू में एक, धन सिंह वाला में एक, गोनियाना में दो, सिविल लाइन में एक, जग्गा रामतीर्थ में एक, कनकवाल में एक, बहिमण कौर में एक, सुखा गांव में एक, पथराला में एक, नंगल में एक, गोल डिग्गी बठिंडा के पास एक, संगा गांव में एक, लहरी गांव में एक, तलवंडी साबों में एक, माडल टाउन शांत नगर में एक, बग्गा गांव में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।

इस तरह से जिले में अब तक 4235 कोरोना मरीजों की पुष्टी हो चुकी है जबकि 75 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। सेहत विभाग ने अब तक 45 हजार 200 टेस्ट किए है जिसमें सोमवार तक 4235 लोग पोजटिव तो 2469 लोग कोरोना को मात देकर घरों को वापिस लौट गए है। वर्तमान में जिले में 1147 एक्टिव केस हैं। वही 546 लोगों को दूसरे जिलों में शिफ्ट किया जा चुका है।

फोटो सहित-बीटीडी-1,2-कोरोना संक्रमण से नगर काउंसिल के पूर्व प्रधान भुपिंदर सिंह की मौत के बाद अंतिम संस्कार करते संस्था के वर्कर वही भुपिंदर सिंह भुल्लर की फाइल फोटो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.