बठिंडा में कोरोना से संक्रमित दो मरीजों की मौत, 25 नए कोरोना पोजटिव केस आए सामने

बता दे कि कोरोना एक बार फिर से सक्रकिय होना शुरू हो गया है। सहारा जनसेवा के अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि जिले के गांव तुंगवाली निवासी 60 वर्षीय महिला की बीती 29 अक्टूबर को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में दाखिल करवाया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने पर शुक्रवार यानि छह नवंबर को उसकी फरीदकोट में मौत हो गई। सहारा टीम के सदस्य जग्गा सिंह, संदीप गिल, अुर्जन कुमार व मनी कर्ण शर्मा ने मृतक महिला के शव को फरीदकोट से लाकर गांव तुंगवाली के रामबाग में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं बठिंडा के रहने वाले 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी कोरोना के कारण हुई है।

बठिंडा. नवबंर माह में कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत होने का सिलसिला एक बार फिर से बढ़ गया है। शुक्रवार को कोरोना पाजिटिव दो मरीजों की मौत हो गई है, वहीं एक कोरोना के संदिग्ध मरीज ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीनों शवों का अंतिम संस्कार सहारा जनसेवा की टीम द्वारा स्थानीय रामाबाग में किया गया। वहीं फरीदकोट मेडिकल कालेज की तरफ से जारी कोरोना रिपोर्ट में 25 नए कोरोना पाजिटिव केस मिले है।

बता दे कि कोरोना एक बार फिर से सक्रकिय होना शुरू हो गया है। सहारा जनसेवा के अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि जिले के गांव तुंगवाली निवासी 60 वर्षीय महिला की बीती 29 अक्टूबर को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में दाखिल करवाया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने पर शुक्रवार यानि छह नवंबर को उसकी फरीदकोट में मौत हो गई। सहारा टीम के सदस्य जग्गा सिंह, संदीप गिल, अुर्जन कुमार व मनी कर्ण शर्मा ने मृतक महिला के शव को फरीदकोट से लाकर गांव तुंगवाली के रामबाग में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं बठिंडा के रहने वाले 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी कोरोना के कारण हुई है।

उन्हें बीती तीन नवंबर को बठिंडा के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, लेकिन सांस लेने में दिक्कत होने के कारण 6 नवंबर को मौत हो गई। उनके शव का भी सहारा जनसेवा की टीम के सदस्य टेकचंद, राजिंदर कुमार, संदीप गोयल व गौतम गोयल ने दाना मंडी के शमशान भूमि में परिजनों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया। इसी तरह बठिंडा के एक प्राईवेट अस्पताल में दाखिल आदर्श नगर के 63 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी शुक्रवार को हो गई। वह कोरोना के संदिग्ध मरीज थे, जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी थी।

कोरोना के संदिग्ध होने के कारण शुक्रवार को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, लेकिन कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ बठिंडा की अग्रवाल कालोनी से एक, गांव कोटबखतू से एक, थर्मल प्लांट लेहरा मोहब्बत से एक, भिसिआणा एयरफोर्स से पांच, बठिंडा सैनिक छावनी से आठ, रामा मंडी से दो, गांव पक्का कलां से एक, माडल टाउन फेस वन से एक, परसराम नगर से एक, पंचवटी नगर से एक, नीता स्ट्रीट से एक, देसराज स्कूल के नजदीक से एक कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.