गोनियाना में लक्खी ज्वैलर में करोड़ों की लूट के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक डेढ़ किलो सोना व 3.40 किलो चांदी बरामद

-एक आरोपी अलबेल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मार रही छापामारी, मामले में शामिल 6 लोगों में से पांच की हो चुकी है गिरफ्तारी

0 999,147

बठिंडा. जिले की गोनियाना मंडी में स्थित लक्खी ज्वैलर्स के यहां करोड़ों रुपए के गहनों व नगदी की लूट के मामले में 14 दिन बाद जिला पुलिस ने छह लुटेरों को नामजद कर तीन लोगों को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। जिले में हाईफाई करोड़ों रुपए की लीट के इस मामले में पुलिस ने अब तक डेढ़ किलो सोने के गहने और 3.40 किलोग्राम चांदी के गहने बरामद कर लिए है।

वही पुलिस ने इस मामले में .22 बोर का रिवाल्वर, एक देशी पिस्टल 12 बोर, चार रौंद व एक बरीजा कार के साथ लोहे का कापा आरोपी लोगों से जब्त किया है। इस लूट में हथियारों की नोक पर दिनदिहाड़े लुटेरों ने 1,840 ग्राम सोना, 5 किलो चांदी के गहनों के साथ एक लाख 20 हजार की नगदी लूट ली थी। जिसमें पुलिस अब तक काफी रिकवरी आरोपी लोगों से कर चुकी है। अभी जहां एक आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है वही 340 ग्राम सोना व दो किलो 600 ग्राम चांदी व नगदी बरामद करनी बाकि है। शनिवार को गिरफ्तार किए आरोपियों में जगजीत सिंह जग्गा वासी कोठे सरावा थाना बाजाखाना जिला फरीदकोट और रेशम सिंह वासी कोठे सरावा बाजाखाना फरीदकोट शामिल है।

इन लोगों को गुरु की ढाब जिला फरीदकोट में गिरफ्तार किया। इन लोगों से मौके पर 78.6 तोले सोना व 898 ग्राम चांदी के गहने, 12 बोर रिवाल्वर व चार जिंदा कारतूस बरामद किए है। नहियावाला पुलिस ने इस बाबत 25 सितंबर को केस दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी थी। आईजी पुलिस जसकरण सिंह, एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने विभिन्न टीमों का गठन किया था। इस टीम में एसपी इन्वेस्टीगेशन गुरबिंदर सिंह, डीएसपी अशोक कुमार शर्मा, एसआई बूटा सिंह व एएसआई हरबंस सिंह को शामिल किया गया। 8 अक्तूबर को केस में आरोपियों के संबंध में कई खुलासे हुए जिसमें पुलिस ने 6 लोगों को नामजद किया जिसमें इंद्रजीत सिंह वासी पंजगराई फरीदकोट, गुरतेज सिंह वासी कोठे सरावा बाजाखाना फरीदकोट, जसविंदर सिंह वासी रोमाणा अलबेल सिंह जैतों जिला फरीदकोट को गत दिवस मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया था।

जबकि लूट में शामिल आलमजीत सिंह वासी रोमाणा अलबेल सिंह फरीदकोट की गिरफ्तारी होना बाकि है। गौरतब है कि गोनियाना मंडी में 14 दिन पहले सांय साढ़े 8 बजे के करीब 6 लुटेरों ने माल रोड पर स्थित लक्खी ज्वैलर्स में लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हुए असले के बल पर ढाई किलो सोना, पांच किलो चांदी और सवा लाख के करीब नकदी लूट ली थी। लूटे हुए माल की कीमत सवार करोड़ रुपए बताई गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। गाड़ी में से चार युवक लक्खी ज्वैलर्स में दाखिल हुए थे और दो युवक बाहर गाड़ी के पास खड़े हो गए। लक्खी ज्वैलर्स में घुसे चार लुटेरों से दो के पास असला और एक के पास कापा और एक के पास बैग था। लुटेरों ने लक्खी ज्वैलर्स के संचालकों पर असला तान दिया और कुछ ही मिनटों में ढाई किलो सोना, पांच किलो चांदी और सवा लाख के करीब नकदी लूटकर फरार हो गए थे। लुटेरों के फरार होते ही ज्वैलर्स संचालक ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.