बिहार के 2 स्टूडेंट्स का जलवा, माइक्रोसॉफ्ट ने दिया 43 लाख का सैलरी पैकेज

डॉ. केके शुक्ला ने कहा कि उन्हें इस साल 60 कंपनियों के साथ लगभग 100 फीसदी प्लेसमेंट हासिल करने की उम्मीद है. जिसमें बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी शामिल हैं, जो पहले से ही सितंबर तक कैंपस प्लेसमेंट के लिए अपनी स्लॉट बुक कर रही हैं. प्लसमेंट ड्राइव नवंबर तक जारी रहेगा और हम लगभग 200 कंपनियों के प्लेसमेंट के लिए आने की उम्मीद कर रहे हैं. जिसमें सॉफ्टवेयर कंपनियां उच्चतम पैकेज दे रही हैं. 

 

पटना। बिहार के दो स्टूडेंट्स कनिष्का और अमन कुमार को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने 43.30 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है. आइए जानते हैं दोनों किस कोर्स के छात्र हैं और कहां से की पढ़ाई. दोनों नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर (NIT) के छात्र हैं. इंस्टीट्यूट की प्लेसमेंट में दोनों को अब तक का सबसे अधिक सैलरी पैकेज मिला है. इससे पहले किसी भी छात्र को इतने रुपये का पैकेज ऑफर नहीं किया गया है.

 

बता दें, अमन कुमार पटना के रहने वाले हैं और कनिष्का बक्सर से हैं. दोनों ने NIT जमशेदपुर से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (CSE) की पढ़ाई की है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार NIT के जमशेदपुर प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग विंग के प्रोफेसर-इंजार्ज डॉ प्रह्लाद प्रसाद ने कहा कि इस साल के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के नौवें दिन माइक्रोसॉफ्ट ने उन्हें ये ऑफर दिया है. पिछले साल, माइक्रोसॉफ्ट ने सुयश श्रीवास्तव को 42.02 लाख रुपये के सालाना पैकेज के लिए चुना था.

 

बिहार के 2 स्टूडेंट्स का जलवा, माइक्रोसॉफ्ट ने दिया 43 लाख का सैलरी पैकेज

वहीं 8 छात्रों को अमेजन ने 27 लाख रुपये का सालाना पैकेज पर नौकरी दी है.Qualcom कंपनी ने  2 छात्रों को 16 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है. Increff कंपनी ने 2 छात्रों को 15 लाख रुपये की पेशकश की है. वहीं Buyhatke कंपनी ने एक छात्र को 15 लाख रुपये में नौकरी दी है.

डॉ. केके शुक्ला ने कहा कि उन्हें इस साल 60 कंपनियों के साथ लगभग 100 फीसदी प्लेसमेंट हासिल करने की उम्मीद है. जिसमें बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी शामिल हैं, जो पहले से ही सितंबर तक कैंपस प्लेसमेंट के लिए अपनी स्लॉट बुक कर रही हैं. प्लसमेंट ड्राइव नवंबर तक जारी रहेगा और हम लगभग 200 कंपनियों के प्लेसमेंट के लिए आने की उम्मीद कर रहे हैं. जिसमें सॉफ्टवेयर कंपनियां उच्चतम पैकेज दे रही हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.