Sameer Sharma Death: ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ ऐक्टर समीर शर्मा ने की खुदकुशी, टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका

टीवी एक्टर समीर शर्मा ने खुदकुशी कर ली है. उन्होंने मुंबई में आत्महत्या की है. समीर शर्मा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल में काम कर चुके हैं.

0 990,118

‘Yeh Rishte Hain Pyar Ke’ actor Sameer Sharma death: सुशांत सिंह राजपूत के बाद टीवी इंडस्ट्री को समीर शर्मा के रूप में एक और बड़ा झटका लगा है। खबर है कि कई पॉप्युलर शोज का हिस्सा रहे समीर शर्मा ने खुदकुशी कर ली है।

कोरोना संकट के बीच बॉलीवुड और छोटे पर्दे के सितारों के सुसाइड करने का सिलसिला जारी है. खबर है कि टीवी एक्टर समीर शर्मा ने खुदकुशी कर ली है. उन्होंने मुंबई में आत्महत्या की है. समीर शर्मा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल में काम कर चुके हैं.

44 वर्षीय समीर शर्मा ने बुधवार रात को मलाड पश्चिम स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में अपने घर पर फांसी पर लगा ली. मलाड पुलिस के मुताबिक, समीर ने इसी साल फरवरी में अपार्टमेंट किराए पर लिया था. रात की ड्यूटी के दौरान चौकीदार ने समीर शर्मा के शव को लटकता हुआ देखा था.

समीर शर्मा (फाइल फोटो)
                                                    समीर शर्मा (फाइल फोटो)

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि अब और झटका टीवी इंडस्ट्री को लगा है। खबर है कि टीवी ऐक्टर और मॉडल समीर शर्मा ने मुंबई स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, समीर शर्मा का शव बुधवार रात को उनके घर में पंखे से लटकता हुआ मिला। वह मलाड वेस्ट में अहिंसा मार्ग पर स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में रह रहे थे। उनकी बॉडी किचन की छत से लटकी मिली।

मलाड पुलिस के अनुसार, समीर शर्मा जिस अपार्टमेंट में रह रहे थे, उन्होंने वह इसी साल फरवरी में किराए पर लिया था। रात में ड्यूटी पर राउंड मारते वक्त वॉचमैन ने बॉडी को देखा और सोसाइटी के मेबर्स को जानकारी दी।

समीर शर्मा ने ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’, ‘ज्योति’, ‘कहानी घर घर की’, ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं-एक बार फिर’ जैसे टीवी शोज में काम किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.