चेन्नई. तमिलनाडु के चेन्नई में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां घर में रखे एक फ्रिज में ब्लास्ट होने से एक टीवी रिपोर्टर सहित परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि धमाका शॉर्ट सर्किट से हुआ है. घटना गुरुवार की है. चेन्नई स्थित ताम्बाराम के निकट सेलाइयूर में एक रिपोर्टर के घर में सुबह जब काम करने वाली आई तो उसने धुआं देखा. उसने दरवाजा खटखटाया तो कोई खोलने नहीं आया. इसके बाद उसने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ा तो मामले का खुलासा हुआ.
मौके पर पहुंची पुलिस का मानना है कि यह हादसा शार्ट सर्किट की वजह से हुआ जिससे फ्रिज का कंप्रेसर फट गया और पूरे घर में गैस फ़ैल गई और विषैली गैस के संपर्क में आने से तीनों की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मृतकों की पहचान प्रसन्ना (39), पत्नी अर्चना (32) और और मां रेवती (59) के रुप में की है. प्रसन्ना एक स्थानीय टीवी चैनल में रिपोर्टर थे, पत्नी पास के ही एक निजी स्कूल में अध्यापिका थीं जबकि रिपोर्टर की मां रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी थीं.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने बताया कि आग की लपटों की वजह से उन्हें बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला होगा और वे बेहोश हो गए होंगे. उन्होंने बताया कि मामले में पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है.
ग्वालियर में भी इसी तरह की एक भयावह घटना देखने को मिली
इससे पहले पिछले साल मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी इसी तरह की एक भयावह घटना देखने को मिली. ग्वालियर के दर्पण कॉलोनी में एक रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसकी वजह से 4 लोगों की मौत हो गई और इस हादसे में दो लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दर्पण कॉलोनी स्थित एक मकान में फ्रिज का कंप्रेसर फटने से एक दीवार ढह गई और सो रहे लोगों की मौत हो गई. जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां के लोगों के मुताबिक, यह धमाका काफी तेज था. बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना तेज था कि अगल-बगल तक इसका असर हुआ. हालांकि, रिफ्रिजरेटर के कंप्रेसर फटने की वजह क्या थी, इसका पता नहीं चल पाया है.