हाउडी ट्रम्प / अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा अगले महीने, रूपाणी का दावा- साबरमती रिवरफ्रंट देखने जाएंगे ट्रम्प

सूत्रों के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रम्प 24 से 26 फरवरी के बीच भारत दौरे पर आ सकते हैं मोदी-ट्रम्प 1.10 लाख दर्शक क्षमता वाले अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम में जनता को संबोधित कर सकते हैं

0 1,000,202

नई दिल्ली.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प फरवरी में दो दिन की भारत यात्रा पर आएंगे। अभी इस दौरे की तारीखें तय नहीं हुई हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बुधवार को बताया कि ट्रम्प भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साबरमती रिवरफ्रंट भी जाएंगे।

रूपाणी ने दिल्ली में चुनावी रैली के दौरान कहा- पूरे एशिया में साबरमती सबसे साफ नदी बन गई है। यह नरेंद्र मोदी की वजह से संभव हुआ। जापान और इजरायल के प्रधानमंत्री भी रिवरफ्रंट गए थे और वहां की सफाई देखकर दंग रह गए। ट्रम्प भी फरवरी में भारत आएंगे और वे रिवरफ्रंट जाएंगे।

यात्रा की तैयारियां शुरू- न्यूयॉर्क टाइम्स

  • अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने ट्रम्प के भारत दौरे को लेकर एक रिपोर्ट दी है। इसके मुताबिक, अमेरिकी अधिकारी सुरक्षा के लिहाज से ताजमहल का दौरा कर चुके हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प के ठहरने के लिए जगहों की तलाश की जा रही है। दोनों देशों के अधिकारी मोदी-ट्रम्प की मुलाकात की तैयारियों में जुटे हैं और इस मुलाकात में ट्रेड डील को लेकर मुहर लग सकती है।
  • संभावना है कि ट्रम्प और मोदी 1.10 लाख दर्शक क्षमता वाले अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम में एक साथ मंच पर पहुंचें और यहां विशाल भीड़ को संबोधित करें। उम्मीद यही है कि दिल्ली में ट्रम्प अमेरिकी दूतावास के पास स्थित उस होटल में ठहरें, जहां पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों बराक ओबामा और बिल क्लिंटन को ठहराया गया था।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा को लेकर कुछ अखबारों में खबरें दिखाई पड़ी। इनमें से एक का शीर्षक था “हाउडी ट्रम्प: अमेरिकी राष्ट्रपति का भारत दौरा”।

तारीखों को लेकर अमेरिका-भारत के अधिकारियों में चर्चा

भारत सरकार के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया था कि भारत और अमेरिकी अधिकारी दोनों राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात को लेकर बातचीत कर रहे हैं। तारीख फाइनल करने के लिए चर्चा चल रही है। संभावना है कि ट्रम्प 24-26 फरवरी के बीच भारत यात्रा पर आएं। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, ट्रम्प के भारत दौरे की तैयारियां नए साल से ही तेज हो गईं। तब दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने एक-दूसरे को बधाइयां दी थीं और जल्द मुलाकात की बात कही थी।

सितंबर 2019 में अमेरिका के ह्यूस्टन में हुआ था “हाउडी मोदी’ कार्यक्रम
22 सितंबर 2019 में अमेरिका के ह्यूस्टन में “हाउडी मोदी’ कार्यक्रम हुआ था। इस दौरान ट्रम्प और मोदी दोनों ने एनआरजी स्टेडियम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया था। यह पहला मौका था जब दोनों नेताओं ने एकसाथ भारतीय समुदाय को संबोधित किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.