TRP में कपिल शर्मा को तगड़ा झटका, टॉप 5 से बाहर हुआ शो, ये है पूरी लिस्ट

एकता कपूर का टॉप रेटेड शो कुंडली भाग्य इस बार भी नंबर वन पर बना हुआ है. प्रीता और करण की केमिस्ट्री लोगों को एंटरटेन कर रही है.

0 832,403

मुंबई। बार्क के इस हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स आ गई है. इस बार टीआरपी में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. लेकिन इस बार सोनी टीवी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने बाजी मार ली है. वहीं कपिल शर्मा का कॉमेडी प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो को बाहर का रास्ता देखना पड़ा. आइए जानते हैं कौन से शो लिस्ट में किस नंबर पर हैं.

एकता कपूर का टॉप रेटेड शो कुंडली भाग्य इस बार भी नंबर वन पर बना हुआ है. प्रीता और करण की केमिस्ट्री लोगों को एंटरटेन कर रही है. जब से ये शो ऑनएयर हुआ है टॉप 5 शोज की लिस्ट में काबिज रहता है.

शबीर अहलूवालिया और सृष्टि झा स्टारर पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य इस बार भी दूसरे नंबर पर है. शो में अभि-प्रज्ञा के जुड़वा बच्चों संग बॉन्डिंग को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. बता दें कि ये शो लंबे समय से टीवी पर चल रहा है.

सोनी टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो सुपर डांसर 3 दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी शो नंबर तीन पर बना हुआ है.

लंबे समय से टॉप 5 की लिस्ट से गायब कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने टॉप 5 में इस बार जगह बना ली है. इस हफ्ते शो नंबर 4 पर है. शो में इन दिनों चल रहा ट्रैक लोगों का पसंद आ रहा है.

जीटीवी का शो तुझसे है रा राब्ता टीआरपी रेटिंग में इस बार 5 वें नबंर पर है. बता दें कि इस कपिल शर्मा के प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो को झटका लगा है. कपिल का शो टॉप 5 से बाहर हो गया है, जबकि पिछले हफ्ते शो को टीआरपी रेटिंग्स में जगह मिली थी. वहीं इस हफ्ते स्टार प्लस का एक भी शो टॉप 5 में नहीं है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.