7 महीने के बच्चे के पेट से न‍िकला 8 महीने का भ्रूण, बन चुके थे हाथ-पैर

दरअसल, बच्चे के पेट में एक गोला था और जो धीरे धीरे बढ़ रहा था. बच्चे को पेशाब करने में दिक्कत हो रही थी, खाने में दिक्कत हो रही थी और बच्चा धीरे धीरे कमजोर हो रहा था, इसलिए उसको भर्ती किया गया.

0 1,000,381

पटना के पीएमसीएच में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां डॉक्टरों ने एक छह महीने के बच्चे के पेट से 8 महीने के बच्चे का मृत भ्रूण निकाला है. इससे डॉक्टर भी हैरान हैं. डॉक्टरों का कहना है क‍ि हजारों-लाखों बच्चों में एक ऐसा मामला सामने आता है.

दरअसल, एक महीने पहले बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले मोहम्मद मोइद्दीन ने अपने 6 महीने के बच्चे को पेट में दर्द होने की वजह से पीएमसीएच के शिशु विभाग में एडमिट कराया था जिसके बाद डॉक्टरों ने सीटी स्कैन किया. सीटी स्कैन में बच्चे के पेट में भ्रूण दिखा. बच्चा 6 महीने का था इसलिए उसके ऑपरेशन की तैयारी करने में एक महीने का समय लगा. गुरुवार को शिशु विभाग के 4 डॉक्टरों की टीम ने मिलकर बच्चे की सर्जरी कर एक 8 महीने के बच्चे का मृत भ्रूण निकाला.

दरअसल, बच्चे के पेट में एक गोला था और वह धीरे-धीरे बढ़ रहा था. बच्चे को पेशाब करने में दिक्कत हो रही थी, खाने में दिक्कत हो रही थी और बच्चा धीरे-धीरे कमजोर हो रहा था. इसलिए उसको अस्पताल में भर्ती किया गया था.

डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की सलाह दी थी और कहा था कि तभी सुधार होने की संभावना है. डॉक्टरों के मुताबिक 50 हजार बच्चे जन्म लेते हैं तो ऐसा एक केस आता है. इसे जन्मजात बीमारी कहते हैं. फिलहाल बच्चे की हालत स्टेबल है.

पटना पीएमसीएच के श‍िशु सर्जन डॉ. प्रदीप नंदन ने बताया क‍ि बच्चे को एक महीना पहले एडमिट किया गया और उसके सर्जरी की तैयारी एक महीने तक चली. जब हम लोगों ने एडमिट किया, उसी दिन पता चला कि पेट में गोला है. किस चीज का गोला है?  उसके लिए हम लोगों ने बच्चे का सीटी स्कैन कराया जिसमें पता चला कि उसके अंदर भ्रूण है. भ्रूण में हाथ-पैर बन चुका था लेकिन मरा हुआ था. बच्चा बक्सर जिले के मोहम्मद मोइद्दीन का था .

Leave A Reply

Your email address will not be published.