नई दिल्ली. ग्लोबल मार्केट से मिले खराब संकेतों और कंपनियों के तिमाही नतीजों से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है. बाजार में चौतरफा बिकवाली के चलते सेंसेक्स (Sensex) 1739 अंकों से ज्यादा टूटकर 31,978.76 के स्तर पर आ गया है. वहीं निफ्टी (Nift) 501अंक फिसलकर 9,358 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बैंक, मेटल, रियल्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी जा रही है. अमेरिका में खराब कॉरपोरेट नतीजों से अर्थव्यवस्था को लेकर अनिश्चितता बढ़ी है. बाजार में गिरावट से निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
निवेशकों को 5.3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान
बाजार में गिरावट से निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ. 30 अप्रैल को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,29,41,620.82 करोड़ रुपये था, जो आज 5,34,041 करोड़ रुपये घटकर 1,24,07,579.43 करोड़ रुपये हो गया.
बाजार में चौतरफा बिकवाली
बाजार में चौतरफा कमजोरी दिख रही है. आज के कारोबार में बैंकिंग, मेटल, ऑटो और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है. बैंक शेयरों में भारी गिरावट को चलते बैंक निफ्टी 7.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 19,988 के आसपास दिख रहा है.
Jio प्लेटफॉर्म में Silver Lake करेगी 5655 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट
फेसबुक (Facebook) के साथ 43,574 करोड़ रुपये की डील के कुछ दिनों बाद ही, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने सोमवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि निजी इक्विटी फर्म सिल्वर लेक (Equity Firm Silver Lake) जियो प्लेटफॉर्म में 1.15% हिस्सेदारी 5,655.75 करोड़ रुपये में खरीदेगी. यह निवेश Jio प्लेटफॉर्म की 4.90 लाख करोड़ की वैल्यू पर होगा और इंटरप्राइजेज वैल्यू अब 5.15 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी.
शराब कंपनियों के शेयरों में तेजी
सभी जोन में शराब दुकानें खुलने से शराब शेयरों में रौनक लौटी है. जीएम ब्रेवरीज और रैडिको खेतान 6 से 7 फीसदी तक भागे हैं. यूनाइटेड स्प्रिट में भी अच्छी तेजी नजर आ रही है.