बठिंडा में कोरोना से तीन लोगों की मौत तो 25 नए मामले आए सामने, डीसी दफ्तर में छह कर्मी संक्रमित मिलते ही दफ्तर तीन दिनों के लिए बंद

-रविवार को नामदेव रोड, आदेश अस्पताल व अजीत रोड में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला रहा जारी

0 1,000,167

बठिंडा. रविवार को बठिंडा में कोरोना के तीन मरीजों की मौत हो लगई जबकि 25 नए पोजटिव मामलों की पुष्टी हुई है। इस तरह के जिले में अब तक 49 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है जबकि 3467 संक्रमित लोगों की पिछले पांच माह में पुष्टी हुई है। चिंताजनक बात यह है कि शहर का पाश इलाका व एजुकेशन हब्ब अजीत रोड में रविवार को फिर से चार पोजटिव मामले सामने आए है जबकि नामदेव रोड गलीनंबर एक में दो केस मिले हैं। इसी दौरान चिंता की बात यह है कि पब्लिक डील के सबसे पड़े सरकारी दफ्तर डीसी आफिस में 6 कर्मचारी कोरोना पोजटिव मिले हैं। इसके बाद दफ्तर को सेनिटाइज करने व सतर्कता के तहत अगले आदेश तक करीब तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार कोरोना से अमरपुरा बस्ती गली नंबर दो में मकान नंबर 50 में रह रहे 83 साल के अजैब सिंह की मौत हुई है। अजैब सिंह दो दिन पहले बुखार, सांस लेने में दिक्कत व गले में फेक्शन के बाद कोरोना टैस्ट करवाने सिविल अस्पताल पहुंचे थे इसके बाद परिजनों ने उन्हें सैनिक अस्पताल छावनी में दाखिल करवाया था जहां उनकी आज मौत हो गई। इसी तरह पहले हाट स्पाट बन चुकी बिरला मिल कालोनी में 73 साल के जगदीश मेहता की रविवार को मौत हो गई। होटल व्यवसायी व प्रमुख व्यापारी जगदीश मेहता का 5 सितम्बर को कोरोना टैस्ट पोजटिव आने के बाद उन्हें उनके होटल मैलोडी में एकांतवास कर दिया गया था तथा आज रविवार को उपचार के लिए दिल्ली जाने की तैयारी थी, लेकिन सुबह 3 बजे ही जगदीश मेहता की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के सदस्य सुखप्रीत सिंह, कमलजीत सिंह, अशोक निर्मल, राकेश जिंदल, जनेश जैन तथा तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़ ने होटल पहुँच कर शव को बॉडी बैग में पैक किया तथा स्थानीय दाना मंडी स्थित श्मशान भूमि में मृतक का अंतिम संस्कार करवा दिया गया। इस मौके पर मृतक के परिजन भी उपस्थित थे। वही तीसरी मौत नामदेव नगर बठिंडा जहां आज रविवार को दो केस मिले हैं में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक जगजीत सिंह की उम्र 42 साल बताई जा रही है व सास में दिक्कत, तेज बुखार के साथ कमजोरी की शिकायत के बाद उन्हें चंडीगढ़ अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां कोरोना रिपोर्ट पोजटिव मिली थी। इसमें शनिवार की देर सांय उनकी मौत हो गई। सभी मृतकों का कोविड को लेकर संस्कार करने के लिए जारी हिदायतों के तहत जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में सामाजिक संगठन की तरफ से परिजनो की हाजरी में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
डीसी बठिंडा बी.श्रीनिवासन ने बताया कि डीसी दफ्तर में छह कर्मचारी कोरोना पोजटिव मिले है इसमें जो भी व्यक्ति पिछले तीन दिनों के दौरान दफ्तर के संपर्क में आए हैं वह अपना करोना का टैस्ट ज़रूर करवा ले और एकांतवास सम्बन्धित हिदायतें की पालना करे। दफ्तर डिप्टी कमिशनर बठिंडा और कैंप आफिस की साफ सफाई के मकसद के कारण अगले तीन के लिए आम लोगों के लिए बंद रहेगा। डिप्टी कमिशनर ने सभी विभागों के कर्मचारियों से अपील करते कहा कि मास्क ज़रूर पहने और आपसी दूरी को बरकरार रखा जाए और सरकार की तरफ से समय समय पर दीं जाने वाली हिदायतें की पालना की जाए जिससे इस वायरस से छुटकारा पाया जा सके। उन्होंने लोगों को कहा कि सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी अफ़वाहों से गुरेज किया जाए व संदेह होने व लक्षण दिखाई देने पर बिना किसी देरी के कोरोना का टेस्ट करवाएं।
दूसरी तरफ जिले में मिले 25 कोरोना पोजटिव केसों में आदेश अस्पताल में तीन, सुखानंद भगता में एक, भगता भाईका में दो, हरि नगर बठिंडा की गली नंबर 5 में एक, एसएएस नगर बठिंडा में एक, पुकराज कालोनी गली नंबर 8 ए में एक, अजीत रोड गली नंबर 20 में तीन, अजीत रोड गली नंबर 9 में एक, बठिंडा शहरी में विभिन्न इलाकों में दो, गोपाल नगर में एक, जनता नगर में एक, सुखानंद में एक, डबवाली वार्ड नंबर 11 में एक, कालियावाली में एक, नामदेव रोड गली नंबर एक में दो, नई बस्ती में एक, माडल टाउन में एक, थर्मल कालोनी में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।
गौरतलब है कि शनिवार को बठिंडा में कोरोना संक्रमण से जहां दो लोगों की मौत हो गई वही 32 नए पोजटिव केसों की पहचान हुई थी। इस तरह से रविवार को तीन लोगों की मौत व 25 नए केस मिलने के बाद जिले में अब तक 3467 कोरोना मरीज मिल चुके हैं जबकि राहत वाली बात यह है कि अब तक 50 प्रतिशत से अधिक लोग करीब 1790 लोग ठीक होकर घरों को लौट गए है जबकि 894 लोग जिले में विभिन्न आइसोलेशन वार्ड व होम आइसोलेशन में दाखिल है। 382 केस ऐसे है जो विभिन्न जिलों में शिफ्ट किए गए है। वही रहते 368 केस दूसरे राज्यों से संबंधित है जबकि आज तक 49 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.