गोवा: कांग्रेस से BJP में आए 10 में से 3 विधायकों को CM सावंत ने बनाया मंत्री, गठबंधन सहयोगी के मंत्रियों को हटाया

गोवा में जारी सियासी हलचल के बीच आज चार नए मंत्रियों को कैबिनेट में जगह दी गई है. इससे पहले गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के कोटे से मंत्री रहे तीन नेताओं को मंत्री पद से हटा दिया गया.

0 912,370

पणजी: गोवा की राजनीति में उठापटक जारी है. आज मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कैबिनेट विस्तार करते हुए चार नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किए. इनमें से तीन नेता ऐसे हैं जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं.

 

बुधवार को कांग्रेस के 10 विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इन्हीं में से तीन (जेनिफर मोनसेरात, फिलिप नेरी रॉड्रिग्ज और चंद्रकांत कावलेकर) को मंत्री बनाया गया है. चौथे मंत्री के तौर पर माइकल लोबो को कैबिनेट में जगह दी गई है. लोबो ने आज ही विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था.

जेनिफर मोनसेरात पणजी से विधायक अतानासियो मोनसेरात की पत्नी हैं. इससे पहले इस प्रकार की अटकलें लगाई जा रही थीं कि अतानासियो को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.

इससे पहले प्रमोद सावंत ने समर्थन दे रहे गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) को सरकार से हटा दिया था. जीएफपी के तीन विधायक प्रमोद सावंत की सरकार में शामिल थे. जीएफपी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई उपमुख्यमंत्री के पद पर थे.

कांग्रेस के 10 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद 40 सदस्यीय सदन में बीजेपी विधायकों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है. यानि अब बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार है. अब विधानसभा में कांग्रेस के मात्र पांच विधायक बचे हैं.

तीन महीने पहले मुख्यमंत्री बनने के बाद से यह मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा कैबिनेट में दूसरा फेरबदल है. पहले कैबिनेट फेरबदल में सावंत ने एमजीपी से अलग हुए विधायक दीपक पुष्कर को मंत्री बनाया था. उस समय उपमुख्यमंत्री सुदिन धवलिकर को हटाया गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.