कपड़ा गोदाम में आग, ऊपरी मंजिल पर चल रहे स्कूल में दम घुटने से महिला और उसके 2 बच्चों की मौत

फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में हुआ हादसा, स्कूल संचालक के परिवार के तीनों सदस्यों की मौत पुलिस के मुताबिक, नीचे आग बढ़ने की वजह से स्कूल में फंसा संचालक का परिवार इमारत से नहीं निकल सका

0 814,064

फरीदाबाद. डबुआ कॉलोनी में एक कपड़ा गोदाम में शनिवार को आग लग गई। आग की वजह से इमारत की ऊपरी मंजिल में संचालित स्कूल में दम घुटने से महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। महिला स्कूल संचालक की पत्नी थी।

पुलिस ने बताया कि जिस इमारत में आग लगी, उसकी ऊपरी मंजिल पर एएनडी कॉन्वेंट स्कूल चलता है। स्कूल के संचालक का परिवार उसी में रहता था। जिस वक्त कपड़ा गोदाम में आग लगी, स्कूल संचालक ने दुकान का ताला खोलकर नीचे खड़ी अपनी कार बाहर निकाली। इसके बाद उसने ऊपर जाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते आग बढ़ गई और धुआं दूसरी मंजिल तक जा पहुंचा।

धुएं की वजह से पूरा परिवार बेहोश हो गया था

स्कूल में संचालक की पत्नी नीता और उनके दो बच्चे यशिका और लक्की थे। धुआं बढ़ने की वजह से वह नीचे नहीं उतर सके। न ही स्कूल संचालक नीचे से उन्हें बचाने ऊपर जा सका। धुएं की वजह से वे बेहोश हो गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने के साथ ही घर में फंसे लोगों को निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.