Bathinda-महिला समेत तीन कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत
-पुलिस लाइन,डीएवी कालेज, सैनिक छावनी,एयरफोर्स,पीआरटीसी डिपो व सरकारी हाई स्कूल से मिले नए कोरोना मरीज
बठिंडा. जिले में कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ने लगे है, वहीं मौत का आकड़ा भी बढ़ने लगा है। शुक्रवार को एक महिला समेत तीन कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत हो गई। जोकि बठिंडा शहर के विभिन्न प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे। सबसे चिंता वाली बात यह है कि यह तीनों मरीजों की मौत कोरोना पाजिटिव आने के बाद तीन से चार दिन के भीतर हो गई है, यानि कोरोना वायरस तेजी से मरीजों को अपनी चपेट में ले रहा है। शुक्रवार को पहली मौत बठिंडा के भट्टी रोड पर स्थित निजी अस्पताल में दाखिल 60 वर्षीय मौड़ मंडी निवासी एक व्यक्ति की हुई है। जिसकी कोरोना रिपोर्ट गत 23 नवंबर को पाजिटिव आई थी। जिसके बाद उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।
जिला प्रसाशन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य जग्गा सिंह, मनीकरण, राजकुमार व गौतम गोयल ने मृतक का शव बठिंडा से मौड़ मंडी ले जाकर परिजनों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। इसी तरह नामदेव रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल 69 वर्षीय शक्ति नगर बठिंडा निवासी कोरोना पाजिटिव मरीज की माैत भी शुक्रवार को हो गई।
वह गत 24 नवंबर से अस्पताल में दाखिल था, लेकिन 27 नवंबर को सांस लेने में दिक्कत आने पर उनकी मौत हो गई। सहारा वर्कर राजिंदर कुमार, तिलकराज व हरबंस सिंह ने मृतक का स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी में परिवार वालों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया। इसके अलावा मैक्स अस्पताल में दाखिल 59 वर्षीय माडल टाउन की हाउसिंग बोर्ड कालोनी बठिंडा निवासी एक महिला की भी कोरोना के कारण मौत हो गई। महिला गत 12 नवंबर को मैक्स अस्पताल दाखिल हुई थी, लेकिन 15 दिन के इलाज के बाद शुक्रवार को कोरोना कारण मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ फरीदकोट मेडिकल कालेज की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक एक केस पुलिस लाइन, एक डीएवी कालेज, गोनियाना मंडी में एक, चार सैनिक छावनी बठिंडा, दो एयरफोर्स बठिंडा, चार पीआरटीसी डिपो बठिंडा, सरकारी हाई स्कूल लाल सिंह बस्ती में एक और लेबर कालोनी रामा मंडी में एक कोरोना केस मिला है।