बाजार में आ गई पहनने वाली कुर्सी, कहीं भी आसानी से बैठ सकेंगे, ये है कीमत

अब कुर्सी के लिए आपको न तो कुर्सी के खाली होने का इंतजार करना पड़ेगा और न ही कुर्सी की जरूरत होगी. बाजार में विएरेबल कुर्सी (पहनने वाली कुर्सी) को लॉन्च किया गया है. कपड़े और दो छोटे स्टैंड से बनी इस कुर्सी को लोग कमर में फिट रखेंगे. कहीं भी बैठते वक्त ये कुर्सी अपने आप अनफोल्ड हो जाएगी और लोग आसानी से बैठ सकेंगे.

0 999,230

 

नई दिल्ली: जिंदगी को आसान बनाने के लिए रोज नए सामानों का बाजार में आगमन हो रहा है. ऐसे ही सामानों में अब विएरेबल चेयर (पहनने वाली कुर्सी) को लॉन्च किया गया है. पहनने वाली इस कुर्सी को कमर में फिट किया जाएगा और जैसे ही व्यक्ति कहीं बैठेंगे ये अपने आप अनफोल्ड होकर कुर्सी के आकार में आ जाएगा. कपड़े की बनी ये कुर्सी काफी हल्की है और इसमें सिर्फ दो छोटे स्टैंड हैं.

 

इस विएरेबल कुर्सी के बारे में टेक इनसाइडर ने ट्वीट किया है. इसने विएरेबल कुर्सी का इस्तेमाल करते एक शख्स का वीडियो जारी किया है. वजन की बात करें तो यह करीब 1.5 किलोग्राम (3 पाउंड) की है. यह कुर्सी 265 पाउंड यानी 120 किलोग्राम तक के व्यक्ति के भार को उठा सकता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.