खालिस्तानी समर्थक पंजाब बंद करवाने में रहे नाकाम तो भुच्चों में लहराया खालिस्तानी झंडा

-विडियों वायरल होने के बाद पुलिस ने शुरू की जांच, अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला

बठिंडा/भुच्चो. मोगा जिले के बाद अब अलगावादियों के बहकावे में आए कुछ युवकों की तरफ से भुच्चो मंडी में दो स्थानों पर खालिस्तानी झंडा लहराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झंडे को उतारा ओर जांच शुरू कर दी है। मामला सोमवार सुबह का है भुच्चो मंडी कैंचियों पर जब लोगों ने खालीस्तानी झंडा लहराता देखा तो पुलिस को सूचित किया इस संबंधी सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल की गई है। भुच्चो मंडी मार्किट कमेटी कार्यालय पर भी झंडा लहराया गया जबकि इस वीडियो में झंडा नजर नहीं आ रहा है।

मंडी में चर्चा का विषय बना हुआ है कि कैसे भटके हुए युवक ऐसे कार्य को अंजाम दे रहे है जबकि इससे पहले मोगा में भी दो बार झंडा लहराया गया था। मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. अशोक शर्मा व चौंकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह ने घटना की जानकारी हासिल की। उन्होंने मार्किट कमेटी के कर्मचारियों व चौंकीदार से भी पूछताछ की लेकिन कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा। थाना कैंट पुलिस के नरिन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ओर आस पास के सी.सी.टी.वी कैमरे खंगाले जा रहे है। भुच्चो मंडी के मार्किट कमेटी दफ्तर के गेट और भुच्चो कैंचियां के नजदीक बने फ्लाईओवर पर रात के अंधेरे में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने खालिस्तानी झंडे चढ़ा दिए। मार्किट कमेटी पर खालिस्तानी झंडा चढ़ाये जाने की विडियो वायरल होने पर इस घटना का पता सोमवार सुबह चला। वायरल हुई विडियो में अज्ञात व्यक्तियों ने किसी डंडे पर खालिस्तानी झंडा बांध कर दफ्तर के मेन गेट पर चढ़ाया और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए वहां से चले गये।

खालिस्तानी लहर चला रहे विदेश में बैठे गुरपतवंत सिंह पन्नू रैफरंडम 2020 के नाम पर पंजाब के युवकों को गुमराह कर रहा है यहां तक कि सोशल मीडिया पर झंडा लहराएं जाने वाले को डॉलरों में इनाम देने की बात भी कर रहा है। भटके हुए युवक इनके झांसे में आ जाते है ओर वह देश विरोधी ताकतों के हाथों में खेलते है। मोगा में भी ऐसा ही कांड हुआ था ओर युवक जिन्हें पैसों का लालच दिया गया था बाद में वह देशद्रोह के मामले में जेलों में बंद है। मोबाइल फोन पर पिछले कुछ दिनों से मैसेज भेजा जा रहा है जिसमें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शहीद बेअंत सिंह के कातिल दिलावर सिंह को शहीद बताकर 31 अगस्त को पंजाब बंद का आह्वान भी किया गया था। बेशक किसी ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया जबकि बाजार सभी खुले हुए है। जबकि कुछ युवक पैसों के लालच में आकर भटक चुके है ओर गुरपतवंत सिंह पन्नू के इशारों पर नाचते हुए देश विरोधी काम कर रहे है।

क्या कहते है एस.एस.पी.

एस.एस.पी. भूपिन्द्र जीत सिंह विर्क जो कोरोना के कारण अभी क्वारंटीन है ने बताया कि रात के अंधेरे में इस घटना को अंजाम दिया गया और आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि भुच्चो मंडी स्थित मार्किट कमेटी कार्यालय की जो वीडियो वायरल की गई है उसमें कही भी खालीस्तानी झंडा नजर नहीं आ रहा वह केवल भ्रम डालने के लिए ही वीडियो भेजी गई है। उन्होंने कहा कि भुच्चो मंडी चौंक में झंडा लहराने वालो को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल होगी।

फोटो सहित-बीटीडी-17-भुच्चों मंडी में अलगाववादी समर्थकों की तरफ से विभिन्न स्थानों में लहराए गए खालिस्तानी झंडे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.