नाट्यम मेले के 7वें दिन पेश हुआ नाटक ‘विच कलर डू यू लाइक ?’, नाटक द्वारा मर्द -औरत के रिश्तों, विवाह एवं नैतिक कदरों कीमतों बारे की चर्चा

बठिंडा- बठिंडा के बलवंत गार्गी ओपन एयर थेटर में चल रहे नाट्यम के 15 दिवसीय नाटक मेले के 7वें दिन पंजाब के नामचीन पंजाबी नाटक लेखक पाली भुपिन्दर के लिखे एक नाटक का हिंदी रूपांतरण ‘विच कलर डू यू लाइक?’ करन गुलज़ार की निरदेशना में चंडीगढ़ से आई यात्रा थेटर की टीम की तरफ से पेश किया गया जिस में पात्रों की तरफ से विशेष तरीके से आपसी बात चीत से भावनायों और संवेदना को दिखाया गया। सीमित पात्रों वाले इस नाटक द्वारा मर्द -औरत के रिश्तों, विवाह, नैतिक कदरों कीमतों और शारीरक खिंचाव जैसे गंभीर मुद्दों पर बेबाकी के साथ चर्चा की गई। नाटक मेले के 7वें दिन पहुँचे ख़ास मेहमानों में बठिंडा के एडीशनल डिप्टी कमिशनर परमवीर सिंह, आल इंडिया रेडियो से स्टेशन हैड राजीव अरोड़ा, और स्थानीय मैक्स अस्पताल के जनरल मैनेजर सन्दीप सिंह ने विशेष हाज़िरी लगवाई और नाटक मेले द्वारा फैलायी जा रही चेतना के लिए नाट्यम टीम को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भेंट की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.