बठिंडा में पारस होटल का मालिक ग्रामीण इलाकों से ग्राहक व लड़कियां लाकर ग्राहकों से वसूलता था दो से तीन हजार

एक लड़की का 11 अक्तूबर को रखा था परिजनों ने विवाह, घर से सहेली को मिलने जा रही का बहाना बनाकर निकली और पुलिस के हत्थे चढ़ गई, देह व्यापार का धंधा चलाने के लिए प्रति घंटे के हिसाब से दो हजार की करता था वसूली

0 990,547

बठिंडा. गत दिवस बठिंडा के एक होटल में पकड़े गए जिस्मपरोशी का धंधा करने वाले 11 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में डीएसपी हीना गुप्ता को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है। आरंभिक जानकारी में खुलासा हुआ है कि आरोपी होटल संचालक लड़कियों व लड़कों को गुमराह कर मोटी राशि दिलवाने के नाम पर विभिन्न स्थानों से बुलाकर होटल में देह व्यापार का धंधा करवाता था। इसमें प्रति ग्राहक से दो से तीन हजार रुपए वसूल कर आगे प्रति ग्राहक लड़कियों को 500 से एक हजार रुपए का भुगतान कर बाकि राशि अपने पास रख लेता था यही नहीं होटल के कमरों की बुकिंग प्रति घंटे के हिसाब से दो हजार रुपए वसूल की जाती थी। इसके लिए बकायदा लड़कियों की फोटो व बायोडेटा रखा जाता था व डिमांड के अनुसार उन्हें बुलाया जाता था।

गिरफ्तार लड़कियों में एक लड़की का तो 11 अक्तूबर को परिजनों ने विवाह रखा हुआ था व घर में रिश्तेदार आने का सिलसिला शुरू हो गया था। मौके पर पुलिस की तरफ से जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उसमें गुरविंदर सिंह वासी कालियावाली, मनजिंदर सिंह वासी भौखड़ा, गुरविंदर सिंह वासी चक्क रुलदू सिंह वाला, रणवीर सिंह वासी कुटी कृष्णपुरा, विश्वजीत सिंह वासी महिमा सरकारी के साथ होटल मलिक मनोज कुमार वासी माल गोदाम रोड बठिंडा के साख मुलतानिया रोड़, गांव फल्लड, गांव मछाना, गांव राउता जिला मोगा की रहने वाली लड़कियां है।

उक्त सभी लड़कियां स्कूल व कालेज में पढ़ने वाली है व आरोपी होटल पारस के मालिक मनोज कुमार के संपर्क में काफी समय से थी। मामले में शामिल लड़के व लड़कियों के परिजनों को पुलिस ने सूचना देने के बाद मौके पर बुलाया जिसके बाद उनकी पहचान की गई। हालांकि आरोपी युवक व युवतियों के परिजनों ने उक्त लोगों के खिलाफ किसी तरह की कारर्वाई नहीं करने का दबाव पुलिस पर बी बनाया व राजनीतिक पहुंच का भी इस्तेमाल किया लेकिन पुलिस ने आखिरकार सभी 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस तरह का गौरखधंधा शहर के कई अन्य होटलों में भी चल रहा है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.