अकाली दल के साथ भाजपा ने 25 साल का साथ निभाया जिसे सुखबीर कह रहे टुकड़े-टुकड़े गैंग- संदीप अग्रवाल

-भाजयुमों ने भी सुखबीर बादल के बयान पर जताया कड़ा प्रतिक्रम, कहा-अपने फायदे के लिए न करे पंजाब का माहौल खराब

बठिंडा. राजनीतिक जमीन खो चुके सुखबीर सिंह बादल द्वारा भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बोले गए अपशब्दों को लेकर भाजपा ने कड़ा रोष जाहिर किया है।भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक व राष्ट्रवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर शिअद प्रधान सुखबीर बादल का ब्यान बेहद निंदनीय है। अग्रवाल ने कहा कि सुखबीर बादल कहते है कि भाजपा टुकड़े टुकड़े गैंग है तो वो पूछना चाहते है कि अगर भाजपा ऐसी पार्टी है तो उन्होंने 25 साल से अधिक समय तक भाजपा के साथ गठबंधन क्यों रखा।

शायद सुखबीर बादल भूल रहे है कि उन्होंने भी अपने चुनाव प्रचार में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर चुनाव जीते ही और केंद्र में बठिंडा की सांसद हरसिमरत बादल इसी भाजपा के साथ केंद्रीय मंत्री रही है और सत्ता सुख भोगा है। सन्दीप अग्रवाल ने कहा अकाली दल अपनी राजनीतिक जमीन खो चुका है। अकाली दल कुछ समय पहले तक प्रकाश सिंह बादल, हरसिमरत कौर बादल हर जगह किसान बिलो पर पक्ष में प्रचार कर रहे थे, लेकिन भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर एक दम से किसान कानून के विरोध में उतर आए। जिसका स्प्ष्ट उद्देश्य भाजपा के बढ़ते हुए जनाधार को रोकना था।

अग्रवाल ने कहा कि जैसे ही भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने पूरे राज्य में सभी सीटों पर लड़ने का एलान किया,तभी से अकाली दल ने आंदलोन को हवा देनी शुरू कर दी। जिसके सबंधी अकाली दल के नेता खुद ब्यान दे चुके हैं, अग्रवाल ने कहा कि भाजपा व अकाली दल का गठबंधन टूटा है लेकिन पूरे देश के सभी वर्ग एक है। भाजपा सभी के साथ, विश्वास और विकास में विश्वास करती है, जिसे पूरी दुनिया मानती है। उन्होंने कहा कि शिअद प्रधान को भाजपा के लिए दिए गए ब्यान पर तुरन्त माफी मांगनी चाहिए और अकाली दल की चिंतन करना चाहिए क्योंकि अकाली दल में परिवारवाद के चलते पहले ही वरिष्ठ नेता अकाली दल को अलविदा कह चुके है और अब उनकी पंजाब को गुमराह करने की मंशा पूरी नहीं होगी। आने वाले समय मे भाजपा पंजाब में भय और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाएगी और लोगो को सुशाशन मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.