बठिंडा में एक दिन पहले 40 लाख के कर्ज वसूली को बैंक ने थमाया नोटिस, शनिवार को किसान ने फंदा लगाकर किया सुसाइड

0 185

बठिंडा. विभिन्न बैंकों व आढ़तियों से खेती व घरेलु काम के लिए 40 लाख का लोन लेने के बाद उसे उतारने में असमर्थ रहे संगत मंडी के गांव मेहता में एक किसान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कर्ज वापसी को लेकर एक दिन पहले शुक्रवार को बैंक के कुछ कर्मी घर आए थे व नोटिस थमाकर चले गए थे। परिजनो के अनुसार बैंक कर्मी धमकी देकर गए थे कि अगर कर्ज नहीं लौटाया तो उसकी जमीन की कुर्की कर दी जाएगी। मृतक किसान की पहचान बूटा सिंह पुत्र नत्था सिंह आयु 40 साल के तौर पर हुई है जिसने शनिवार की सुबह घर के पास खेत में बने मोटर वाले कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने इस संबंध में लाश का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर ने पंजाब सरकार से मांग की है कि मृतक किसान परिवार का सारा कर्ज माफ किया जाए और एक दिन पहले कर्ज लौटाने का नोटिस देने आए बैंक मुलाजिमों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जानकारी अनुसार गांव मेहता में रहने वाले किसान बूटा सिंह ने अपने घर के पास बने मोटर वाले कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जिस समय उसने आत्महत्या की, उस समय में घर में कोई नहीं था। बेटा ट्यूशन पढ़ने गया था और पत्नी खेत में काम कर रही थी। जैसे ही पत्नी को इस घटना के बारे में पता चला तो वह मौके पर पहुंची आैर उसने गांव के लोगों की मदद से बूटा सिंह को नीचे उतारा तो उसकी मौत हो चुकी थी। भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के जिला प्रधान बलदेव सिंह ने बताया कि बूटा सिंह पर करीब 20 के करीब कर्ज था। एक दिन पहले ही एक निजी बैंक के मुलाजिम साढ़े चार लाख रुपए के कर्ज के संबंध में बूटा सिंह काे नोटिस देने आए थे। जिसके बाद से बूटा सिंह मानसिक तौर पर परेशान हो गया। जिस वजह से उसने फंदा लगाकर जान दे दी। बूटा सिंह के सिर पर करीब 20 लाख का कर्ज था। सरकारी अस्पताल में एकत्रित हुए किसान यूनियन के नेताओं ने पंजाब सरकार से मांग की है कि मृतक किसान के सिर पर चढ़ा सारा कर्ज माफ किया जाए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के अलावा परिवार को पांच लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। इस मौके पर गुरमेल सिंह, ब्लाक प्रधान बलदेव सिंह, रंजीत सिंह, कुलवंत सिंह, जगसीर सिंह, जगदेव सिंह, वीरा राम आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.