“मैपिकॉन 2021” सम्मेलन की बठिंडा में शुरूआत, देश भर के 500 डाक्टर ले रहे हिस्सा

-समागम के पहले दिन 250 प्रतिदिधियों ने पहले सेशन में लिया हिस्सा, मेडिकल क्षेत्र के शोध व चुनौतियों पर होगा विचार

बठिंडा. एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया (मालवा शाखा) का 8वां वार्षिक सम्मेलन “मैपिकॉन बठिंडा 2021” बठिंडा के गोनियाना रोड स्थित एक होटल में शुरू हो गया। इसमें 250 से अधिक प्रतिनिधियों ने आयोजित विभिन्न सेशन में भाग लिया। यह सम्मेलन 16 से 19 सितंबर तक होटल सेपल बठिंडा में आयोजित किया जा रहा है। मैपिकॉन 2021 का उद्घाटन बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के कुलपति डॉ राज बहादुर ने किया।

May be an image of one or more people and text

उन्होंने उपस्थित डाक्टरों व मेडिकल क्षेत्र के माहिरों को संबोधित किया और चिकित्सा पद्धति में नैतिकता की जरूरत पर बल दिया। इस शैक्षणिक सेशन के पहले दिन 15 रिकॉर्डेड व्याख्यान भी दिए गए। मेपिकॉन बठिंडा 2021 के आयोजन के सचिव प्रो. डॉ. वितुल के. गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष कोविड-19 की स्थिति में सुधार के कारण फिजिकल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। डॉ वितुल ने कहा कि कोविड में मिली ढील के बाद फिजिकल तौर पर आयोजित होने वाला यह क्षेत्र का पहला सबसे बड़ा सम्मेलन है जिसमें 60 से अधिक व्याख्यान दिए जाएंगे। वही 65 शोध पत्र भी विभिन्न माहिरों की तरफ से प्रस्तुत किए जा रहे हैं और 550 से अधिक प्रतिनिधियों ने इसके लिए पंजीकरण करवाया है। पिछले साल कोविड प्रतिबंधों के कारण पंजाब मेडिकल काउंसिल के सहयोग से वर्चुअल मेपिकान 2020 का आयोजन किया गया था। वर्चुअल मेपिकान वास्तव में एक राष्ट्रीय सम्मेलन बन गया क्योंकि पूरे भारत से 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया था। वही 70 व्याख्यान दिए गए और लगभग 100 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए थे। मेपिकान एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया (मालवा ब्रांच) की तरफ से सालाना आयोजित किए जाने वाले पहले सबसे बड़े सम्मेलन को ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस’ का दर्जा प्राप्त है। इसमें पंजाब मेडिकल काउंसिल ने 16 क्रेडिट घंटे दिए हैं।

May be an image of 12 people, people sitting and text

पूरे भारत के प्रसिद्ध चिकित्सा क्षेत्र के माहिर, चिंतक और प्रसिद्ध डॉक्टर इस मेपिकान के दौरान व्याख्यान देंगे। इसमें डा. रणदीप गुलेरिया, निर्देशक, एम्स दिल्ली जो कोरोना के खिलाफ लड़े युद्ध के लिए एक जाना-पहचाना चेहरा हैं, इस सम्मेलनमें हिस्सा ले रहे हैं व उनका एक रिकॉर्डेड व्याख्यान भी सुनाया जाएगा। डॉ. डी.के. सिंह निदेशक एम्स बठिंडा 19 सितंबर को मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ वितुल ने कहा कि आयोजन समिति ने 15 से 18 सितंबर 2022 तक ‘मेपिकॉन बठिंडा 2022’ आयोजित करने का निर्णय लिया है और 18 सितंबर को पीएमसी को 16 क्रेडिट देने के लिए आवेदन किया है। डॉ वितुल ने कहा कि कोरोना के सबसे संकटपूर्ण समय के दौरान भी जब अधिकांश सम्मेलन या सीएमई स्थगित या रद्द कर दिए गए थे। सम्मेलन में एमबीबीएस के पीजी छात्रों को अपने शोध पत्र प्रस्तुत करने और उनके स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की एक जरुरत पूरी करने के लिए सबसे बड़ा मंच प्रदान करना जारी रखता है। यह प्राथमिक केयर मेडिकल डाक्टरों को अपने ज्ञान को दूसरों तक पहुंचाने के लिए एक मंच भी प्रदान करता है। मेपिकान की सभी कार्यवाही का फेसबुक और यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.