तेलंगाना / तहसीलदार के घर से 93 लाख कैश और ज्वेलरी मिली, घूसखोरी की शिकायत पर छापेमारी

आरोप- तहसीलदार ने दुकान खोलने की अनुमति के लिए 8 लाख रु मांगे थे, शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की मदद लेकर इस घूसकांड का पर्दाफाश कराया

0 893,470

हैदराबाद. तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक तहसीलदार के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 93 लाख की नकदी और ज्वेलरी जब्त की गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने यह कार्रवाई चार लाख रुपए घूस लेने के मामले की है। एसीबी ने बुधवार रात को केशमपेट मंडल के तहसीलदार वी लावण्या के घर और ऑफिस में छापा मारा। नोट गिनने के लिए मशीनों की मदद ली गई।

 

शिकायकर्ता ममीदिपल्ली भास्कर का आरोप है कि तहसीलदार ने पिछले दिनों इलाके में कोल्ड ड्रिंक शॉप खोलने की अनुमति देने के लिए उनसे 8 लाख रुपए मांगे थे। इनमें से 5 लाख तहसीलदार और 3 लाख विलेज रेवेन्यू ऑफिसर को मिलने थे। इसके बाद शिकायतकर्ता ने एसीबी की मदद लेकर घूसकांड का पर्दाफाश कराया। एसीबी ने घूस के लिए दिए 4 लाख रुपए भी तहसीलदार के आवास से बरामद किए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.