नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस पर अपने जिले में ‘बेस्ट कांस्टेबल’ अवॉर्ड पाने के एक दिन बाद उसी पुलिस कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को पी. तिरुपति रेड्डी को तेलंगाना के महबूबनगर जिले में एक रेत व्यापारी से 17,000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
महबूब नगर में आई-टाउन पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल Palle Thirupati Reddy कथित रूप से रेत व्यापारी को उसके ट्रैक्टर को जब्त करने की धमकी दे रहा था. कांस्टेबल ने रमेश को धमकी दी थी कि यदि उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसे झूठे मामले में फंसा देगा. इसके बाद, रमेश ने भ्रष्टाचार निवारक एजेंसी में शिकायत दर्ज कराई, जिसने जाल बिछाकर कांस्टेबल को रंगे हाथों पकड़ लिया.
एसीबी ने रेड्डी को गिरफ्तार किया और उसे एक विशेष अदालत में पेश किया. केवल एक दिन पहले ही रेड्डी को उसके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए ‘बेस्ट कांस्टेबल’ का पुरस्कार मिला था. उसे स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान राज्य के आबकारी मंत्री वी. श्रीनिवास गौड़ ने पुरस्कार प्रदान किया था.