तेलंगाना: सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

पुलिस के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब तीन पहिया वाहन सामने से आ रही एक गाड़ी से टकरा गया। तिपहिया वाहन में 18 लोग सवार थे। मृतकों में सात महिलाएं शामिल हैं। तिपहिया वाहन में सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

0 900,415

महबूबनगर. तेलंगाना के महबूबनगर जिले में सड़क हादसे में रविवार को कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस बारे में बताया। पुलिस के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब तीन पहिया वाहन सामने से आ रही एक गाड़ी से टकरा गया। तिपहिया वाहन में 18 लोग सवार थे। मृतकों में सात महिलाएं शामिल हैं। तिपहिया वाहन में सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल जे जाने के दौरान मौत हो गयी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने मृतकों के प्रति शोक जताया है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राव ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को घायलों को सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया। इस बीच मृतकों के परिवारों के सदस्यों और संबंधियों समेत लोगों के एक समूह ने न्याय और मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.