इन तीन तरीकों से Free में ले सकते हैं Amazon Prime Day 2019 की मेंबरशिप

जिनके पास अमेजन की प्राइम मेंबरशिप है। अमेजन प्राइम मेंबरशिप पेड है। ऐसे में यदि आपको एक महीने के लिए प्राइम मेंबरशिप लेनी है, तो आपको 129 रुपये देने होंगे, वहीं 999 रुपये में आप पूरे एक साल के लिए अमेजन प्राइम की मेंबरशिप ले सकते हैं। 

0 900,002

Amazon Prime Day sale की शुरुआत 15 जुलाई से हो गई है, जो 16 जुलाई तक चलेगी। अमेजन की प्राइम डे सेल का आयोजन दुनियाभर के 18 देशों में हुआ है, हालांकि इस सेल में सिर्फ वही लोग खरीदारी कर सकते हैं, जिनके पास अमेजन की प्राइम मेंबरशिप है। अमेजन प्राइम मेंबरशिप पेड है। ऐसे में यदि आपको एक महीने के लिए प्राइम मेंबरशिप लेनी है, तो आपको 129 रुपये देने होंगे, वहीं 999 रुपये में आप पूरे एक साल के लिए अमेजन प्राइम की मेंबरशिप ले सकते हैं।

 

Image result for अमेजन की प्राइम डे सेल

Vodafone के लिए
यदि आपके पास वोडाफोन का पोस्टपेड प्लान है, तो आपको फ्री में एक साल के लिए अमेजन प्राइम की मेंबरशिप मिल सकती है। दरअसल वोडाफोन के रेड पोस्टपेड प्लान के साथ अमेजन प्राइम की मेंबरशिप मिलती है। वोडाफोन के रेड पोस्टपेड प्लान की शुरुआती कीमत 399 रुपये है। वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान को लेने के बाद वोडाफोन प्ले एप गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड करना होगा और फिर अमेजन प्राइम के लिए क्लेम करना होगा।
Airtel के लिए
वोडाफोन की तरह एयरटेल भी अपने ग्राहकों को अमेजन प्राइम की सर्विस प्री-पेड और पोस्टपेड ग्राहकों को दे रही है। हाल ही में एयरटेल ने एयरटेल थैंक्स प्रोग्राम के तहत 299 रुपये का प्री-पेड प्लान पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा के साथ अमेजन प्राइम की मेंबरशिप भी मिल रही है। इस ऑफर को लेने के लिए आपको एयरटेल थैंक्स एप डाउनलोड करना होगा और उसके बाद बैनर पर क्लिक करके ऑफर के लिए क्लेम करना होगा।
BSNL के लिए
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी अपने ग्राहकों को अमेजन प्राइम की मेंबरशिप दे रहा है। कंपनी यह ऑफर 399 रुपये और इससे ऊपर के लैंडलाइन पोस्टपेड प्लान के साथ दे रही है। यदि आप बीएसएनएल के ग्राहक हैं तो आप कंपनी की वेबसाइट www.portal.bsnl.in पर जाकर अमेजन प्राइम के बैनर पर क्लिक करें और इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, जिसकी मदद से आप अमेजन प्राइम की सर्विस शुरू कर सकते हैं।
अमेजन प्राइम डे सेल 16 जुलाई से, स्मार्टफोन, टीवी, स्पीकर्स पर खास ऑफर

अमेजन ने 16 जुलाई को भारत में प्राइम डे सेल का ऐलान किया है। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने बताया है कि 16 जुलाई 2018 को प्राइम डे सेल शुरू होगी, जो 17 जुलाई तक चलेगी। भारत में प्राइम डे सेल 16 जुलाई से 12 बजे दोपहर से शुरू होकर 17 जुलाई को रात 12 बजे तक चलेगी। पिछली साल प्राइम डे सेल 24 घंटे के लिए थी लेकिन इस बार कंपनी ने इसका समय 36 घंटे रखा है। पिछली बार की तरह ही इस बार भी ये सेल सिर्फ प्राइम सदस्यों के लिए होगी

कैशबैक और कई सुविधाएं भी अलग-अलग फ्लैश सेल भी प्राइम डे सेल के दौरान आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा। 8000 से ज्यादा प्रोडक्ट पर नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी रहेगी। साथ ही अमेजन पे से पेमेंट करने पर कैशबैक भी मिलेगा। सेल के दौरान अमेजन इंडिया के ऐप में एक कॉन्टेस्ट में भी भाग लिया जा सकता है, जिसमें जीतने वाले को कई तरह के ईनाम दिए जाएंगे।

200 नए प्रोडक्ट लॉन्च होंगे प्राइम डे सेल में 200 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे। इसमें वन प्लस, नेस्ले, स्पेंसर,गोदरेज, एचपी, क्लाउडवॉकर, एसर, गैप और सीगेट जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट होंगे। प्राइम डे सेल में दो घंटे में प्रोडक्ट की डिलीवरी की जाएगी, हालांकि ये सुविधा दिल्ली-एनसीआर, बंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद जैसे कुछ चुनिंदा शहरों के प्राइम मेंबर के लिए ही होगी। दो घंटे के भीतर अमेजन डिवाइस और हर दिन उपयोग होने वाले सामान की ही डिलीवरी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.