iPhone 11 Pro पर मिल रहा है 6 हजार रुपये का बंपर डिस्काउंट, अमेजन पर चल रही है सेल

अमेजन पर 'एप्पल डेज ऑन अमेजन' सेल चल रही है. इस सेल में iPhone 11 Pro पर डिस्काउंट मिल रहा है. 11 फरवरी को शुरू हुई ये सेल 17 फरवरी तक चलेगी.

0 999,498

एप्पल अपने नए स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट देने जा रहा है. हाल ही में प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड एप्पल ने अपने तीन नए स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारा था. जिसमें आईफोन 11 , iphone 11 Pro और iphone 11 Pro मैक्स शामिल हैं. एप्पल के iphone 11 Pro पर 6 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी ने iphone 11 Pro को 99,990 रुपये में बाजार में उतारा था.

 

Bumper discount of 6 thousand rupees is available on iphone-11shop here

 

93,900 रुपये में खरीद सकते हैं iphone 11 Pro

 

इन दिनों अमेजन पर ‘एप्पल डेज ऑन अमेजन सेल’ चल रही है. इस सेल में एप्पल के स्मार्टफोन पर डिस्काउंट मिल रहा है. iphone 11 Pro को आप 93,900 रुपये में खरीद सकते हैं. अमेजन की ये सेल लिमिटेड समय के लिए है. अगर आप भी एप्पल का iphone 11 Pro लेने का सोच रहे हैं तो आप इस सेल का फायदा उठा सकते हैं.

 

अमेजन पर सेल 11 फरवरी को शुरू हो गई थी. ये सेल 17 फरवरी तक चलेगी. हालांकि सेल में आपको सिर्फ दो ही कलर ऑप्शन मिलेंगे. इसमें iphone 11 Pro के गोल्ड और स्पेस ग्रे कलर शामिल हैं. अगर आपको इसके अलावा दूसरे कलर ऑप्शन के साथ फोन को खरीदना है तो आपको 99,990 रुपये ही देने होंगे.

 

iphone 11 Pro के फीचर्स

 

iPhone 11 Pro का डिस्प्ले साइज 5.8 इंच है. साथ ही डिस्प्ले सुपर रेटिना XDR को भी सपोर्ट करता है. डिस्प्ले रेजॉलूशन 2436×1125 पिक्सल है. iphone 11 Pro आईफोन 64GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शंस में उपलब्ध है. इसके अलावा फोन में A13 बायोनिक चिपसेट मौजूद है. जो कि फोन की स्पीड को तेज करता है. iPhone 11 Pro के बैक में तीन रियर कैमरा सेटअप हैं. जिसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 12 मेगापिक्सल का वाइड और 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस नाइट मोड के साथ है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.