ऑफर के आखिरी 8 दिन:डस्टर पर 1.30 लाख, तो किक्स पर 1 लाख रुपए का डिस्काउंट मिल रहा; देखें कंपनियों के ऑफर की पूरी लिस्ट

0 1,000,188

नई दिल्ली। 2022 शुरू होने में अब सिर्फ 8 दिन बाकी हैं। नया साल शुरू होते ही ऑटोमोबाइल कंपनियां कारों की कीमतों में इजाफा करने वाली हैं। यानी नई कार खरीदने के लिए ये सबसे सही समय है। इस महीने दिसंबर ऑफर के तहत कार पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति, हुंडई, टाटा, होंडा, रेनो, महिंद्रा, टोयोटा जैसी सभी कंपनियां डिस्काउंट दे रही हैं। ऐसे में हम आपको हैचबैक, मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV), स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) और सेडान पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं।

रेनो डस्टर : 1.30 लाख रुपए तक डिस्काउंट
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.87 लाख रुपए

रेनो अपनी पॉपुलर SUV डस्टर पर 1.30 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 50 हजार तक कैश, 50 हजार तक एक्सचेंज बोनस और 30 हजार तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। ये किसी भी कार पर मिलने वाला सबसे बड़ा डिस्काउंट भी है। डस्टर को 106hp पावर वाले 1.5-लीटर पेट्रोल और 156hp पावर वाले 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में खरीद सकते हैं।

निसान किक्स : 1 लाख रुपए तक डिस्काउंट
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपए

कम कीमत वाली इस SUV की डिमांड बढ़ती जा रही है। इस पर 15 हजार का कैश डिस्काउंट, 70 हजार एक्सचेंज बोनस और 10 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। निसान ऑनलाइन बुकिंग पर 5 हजार रुपए का एडिशनल डिस्काउंट दे रही है। इसे 106hp पावर वाले 1.5-लीटर पेट्रोल और 156hp पावर वाले 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है।

महिंद्रा XUV300 : 69,000 रुपए तक डिस्काउंट
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.96 लाख रुपए

महिंद्रा इस मिड साइज SUV पर 69,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 30 हजार तक कैश, 25 हजार तक एक्सचेंज बोनस और 4 हजार तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। कंपनी कार एक्सेसरीज पर 10,000 रुपए का बेनिफिट भी दे रही है। इसे 110hp पावर वाले 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 117hp पावर वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन में खरीद सकते हैं। इस SUV को ग्लोबल NCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है।

महिंद्रा KUV100 : 61,055 रुपए तक डिस्काउंट
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.02 लाख रुपए

महिंद्रा अपनी KUV100 NXT पर 61,055 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 38055 तक कैश, 20000 तक एक्सचेंज बोनस और 3 हजार तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। इसे 83hp पावर वाले 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन में खरीद सकते हैं। ये अपने प्राइस सेगमेंट की सबसे सस्ती 6 सीटर SUV भी है।

टाटा सफारी : 40,000 रुपए तक डिस्काउंट
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.95 लाख रुपए

टाटा सफारी के सभी वैरिएंट पर कंपनी 40,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है। ये टाटा की नई फ्लैगशिप SUV भी है। इसे 6 और 7 सीटर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें 170hp पावर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया है। सफारी को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन में खरीद सकते हैं।

हुंडई ऑरा : 50,000 रुपए तक डिस्काउंट
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.00 लाख रुपए

इस सेडान के टर्बो वैरिएंट पर 50,000 रुपए और CNG वर्जन पर 15,000 रुपए तक डिस्काउंट मिल रहा है। इसके सभी वर्जन पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बेनिफिट मिलेगा। हालांकि CNG मॉडल कंपनी कैश डिस्काउंट नहीं दे रही है। इसे 100hp वाले 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 83hp वाले 1.2 नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 75hp वाले 1.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

होंडा सिटी : 35,500 रुपए तक डिस्काउंट
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.30 लाख रुपए

होंडा अपनी पॉपुलर सेडान सिटी पर 7,500 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपए का लॉयलटी बोनस और 8,000 रुपए का कॉर्पोरेट बेनिफिट दे रही है। कंपनी इसके साथ एडिशनल 8,000 रुपए का एक्सेसरीज ऑफर भी दे रही है। इस कार को 1.5-लीटर VTEC पेट्रोल इंजन में खरीद सकते हैं। ये 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

हुंडई ग्रैंड i10 निओस : 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपए

हुंडई अपनी इस हैचबैक के पेट्रोल 50,000 रुपए और CNG मॉडल पर 15,000 रुपए तक डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी अलग-अलग मॉडल के हिसाब से 25,000 रुपए तक कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट बेनिफिट्स और एक्सचेंज बोनस दे रही है। इस कार को 100hp पावर वाले 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 83hp पावर वाले 1.2-लीटर पेट्रोल, 75hp पावर वाले 1.2-लीटर डीजल और 69hp पावर वाले 1.2-लीटर CNG वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 : 48,000 रुपए तक डिस्काउंट
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपए

मारुति की इस सबसे सस्ती हैचबैक पर दिसंबर ऑफर के तहत 48,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 30 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार का कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल है। ऑल्टो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में की लिस्ट में टॉप-5 में शामिल रहती है। इसमें 47hp पावर वाला 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। कार को CNG वैरिएंट में भी खरीद सकते हैं।

हुंडई i20 : 40,000 रुपए तक डिस्काउंट
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.92 लाख रुपए

हुंडई अपनी इस प्रीमियम हैचबैक के टर्बो iMT वर्जन पर 40,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। वहीं, डीजल वर्जन पर 15,000 रुपए तक ऑफर दे रही है। कार को 83hp पावर वाले 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 120hp पावर वाले 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 100hp पावर वाले 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन में खरीद सकते हैं।

रेनो क्विड : 35,000 रुपए तक डिस्काउंट
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.12 लाख रुपए

रेनो अपनी पॉपुलर और मोस्ट सेलिंग हैचबैक पर 10 हजार का कैश डिस्काउंट, 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार का कॉर्पोरेट बेनिफिट दे रही है। कंपनी MY2020 कार्स पर 10 हजार रुपए का एडिशनल कैश डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को कंपनी 10 हजार रुपए का लॉयलटी बोनस भी दे रही है। इस कार को 800cc और 1000cc के अलग-अलग पेट्रोल इंजन ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

होंडा जैज : 33,000 रुपए तक डिस्काउंट
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.70 लाख रुपए

इस कार पर 10 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 5 हजार का एक्सचेंज बोनस, 5 हजार का लॉयलटी बोनस और 4 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी होंडा टू होंडा एक्सचेंज करने पर ग्राहक को 9 हजार का एडिशनल डिस्काउंट दे रही है। इस कार में 90hp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में खरीद सकते हैं।

टोयोटा ग्लैंजा : 22,000 रुपए तक डिस्काउंट
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.50 लाख रुपए

टोयोटा की बलेनो यानी ग्लैंजा पर 22 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 10 हजार का कैश डिस्काउंट और 10 हजार का एक्सचेंज बोनस शामिल है। कॉर्पोरेट डिस्काउंट के चलते 2 हजार का बेनिफिट भी मिलेगा। इस कार को मारुति बलेनो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कार में 1.2-लीटर पेट्रोल के दो अलग इंजन दिए हैं। पहले का पावर 83hp और दूसरे का डअल जेट 90hp पावर है। दोनों इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

रेनो ट्राइबर : 60,000 रुपए तक डिस्काउंट
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपए

इस 7 सीटर बजट MPV पर 10000 रुपए तक कैश डिस्काउंट, 20000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 10000 रुपए तक एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस को कंपनी 25,000 रुपए तक बढ़ा सकती है। इस तरह से इस पर 60 हजार रुपए तक कुल डिस्काउंट मिल सकता है। इस कार में 72hp पावर और 96Nm टॉर्क वाला 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। इसे 5-स्पीज मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

डिस्क्लेमर: कारों पर मिलने वाला डिस्काउंट आपके शहर और डीलर में अलग-अलग हो सकता है। साथ ही, ये डिस्काउंट कार के स्टॉक पर भी डिपेंड करता है। ये जरूरी नहीं कि आपको खबर में दिखाया गया डिस्काउंट मिल ही जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.