तमिलनाडु: आतंकियों की घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद हाई अलर्ट

घुसपैठियों की पहचान या उनकी राष्ट्रीयता के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन उनमें से एक व्यक्ति पाकिस्तान का है. सेना और वायुसेना को भी अपने रक्षा उपायों को अलर्ट पर रखने की सूचना दे दी गई है.

0 921,423

 

कोयंबटूर/चेन्नई: तमिलनाडु में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की घुसपैठ होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कोयंबटूर के पुलिस आयुक्त सुमित शरण ने कहा कि आतंकवादियों के वहां आने की सूचना मिलने के बाद शहर में हाई अलर्ट है. अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी इस ओर इशारा करती है कि श्रीलंका से समुद्री रास्ते के जरिए राज्य में लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकवादी आए और कोयंबटूर समेत अन्य शहरों में गए.

 

Image result for आतंकियों की घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद हाई अलर्ट

पुलिस ने बताया कि राज्य में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और पूजा स्थलों समेत कई जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि किसी भी संभावित घुसपैठ को रोकने के लिए खासतौर पर तटीय जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. चेन्नई के पुलिस आयुक्त ए के विश्वनाथन ने कहा कि एहतियातन अभियान शुरू कर दिए गए हैं. शरण ने बताया कि 10 त्वरित प्रतिक्रिया टीमों की तैनाती रणनीतिक स्थलों पर की गई है ताकि जरूरत पड़ने पर कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा, ” हमने सभी शॉपिंग मॉल, महत्वपूर्ण मंदिरों और सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी है. हमने सेना और वायुसेना को भी अपने रक्षा उपायों को अलर्ट पर रखने की सूचना दे दी है.”

 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि अभी के लिए रेड अलर्ट जारी है. उन्होंने बताया कि कुछ समाचार चैनल संदिग्धों की तस्वीर चला रहे हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई तस्वीर जारी नहीं की है. सूचना और संदिग्धों से जुड़ी जानकारी के आधार पर तलाश जारी है. तमिलनाडु में इस अलर्ट से पहले जून में एनआईए ने आईएसआईएस तमिलनाडु मॉड्यूल के कथित प्रमुख मोहम्मद अजरुद्दीन को गिरफ्तार किया था. वह जहरान हाशिम का फेसबुक पर दोस्त था. हाशिम श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए हमले में आत्मघाती हमलावर था.

Image result for आतंकियों की घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद हाई अलर्ट

एनआईए के इस घटनाक्रम के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा, ”घबराने या चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. एनआईए ने जो किया वह एक अलग अभियान और यह एक अलग मामला है.” रामेश्वरम में भी सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए गए हैं. नगापट्टिनम के पूरे तटीय क्षेत्र को कड़ी निगरानी में रखा गया है. पुलिस ने बताया कि कोयंबूटर में गहन गश्त हो रही है. शहर में और सीमा क्षेत्रों में वाहनों की जांच तेज कर दी गई है. सूत्रों ने बताया कि घुसपैठियों की पहचान या उनकी राष्ट्रीयता के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन उनमें से एक व्यक्ति पाकिस्तान का है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.