केरल रोडवेज की बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 19 की मौत, कई लोग घायल
तमिलनाडु के तिरुपुर में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस और कंटेनर ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई.
- बेंगलुरु से एर्नाकुलम जा रही थी बस
- बस में सवार थे 48 यात्री, 19 की मौत
तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. अविनाशी शहर के पास केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस और कंटेनर ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई. बस कर्नाटक के बेंगलुरु से केरल के एर्नाकुलम जा रही थी. कई लोग घायल हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
#UPDATE Deputy Tehsildar of Avinashi: 19 people – 14 men and 5 women, died in the collision between a Kerala State Road Transport Corporation bus & a truck near Avinashi town of Tirupur district. https://t.co/pOss4LTAtv
— ANI (@ANI) February 20, 2020
अविनाशी के डिप्टी तहसीलदार ने बताया कि बस में 48 लोग सवार थे, जिसमें से 14 पुरुषों और 5 महिलाओं की मौत हो गई. मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. केरल के परिवहन मंत्री ए के ससीन्द्रन ने कहा कि मृतकों और घायलों में ज्यादातर पलक्कड़, त्रिशूर और एर्नाकुलम के रहने वाले हैं. अधिकारियों का कहना है कि ट्रक गलत दिशा में खड़ी थी.
तिरुपुर के जिला कलेक्टर विजयकार्तिकेयन ने भी कहा कि बस में 48 लोग सवार थे. करीब 19 लोग मारे गए हैं. हम पलक्कड़ कलेक्टर से बात कर रहे हैं. वह एक टीम भी भेज रहे हैं. हम शवों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं और परिवारों को तत्काल राहत दिलाने के लिए काम कर रहे हैं. अन्य यात्रियों के लिए लाइफ सपोर्ट गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है.