महाराष्ट्र में कल होगा फ्लोर टेस्ट, कल शाम 5 बजे तक विधायकों का शपथग्रहण पूरा हो- सुप्रीम कोर्ट

महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार बनी रहेगी या गिर जाएगी? इसका फैसला कल हो जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने आज फ्लोर टेस्ट को लेकर अपना आदेश सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में कल फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि प्रोटेम स्पीकर ही फ्लोर टेस्ट कराएंगे. शाम पांच बजे तक विधायकों का शपथग्रह हो जाना चाहिए. इतना ही नहीं कोर्ट ने कहा है कि गुप्त मतदान न हो और विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण हो. महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

1,000,290

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आ गया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कल शाम 5 बजे तक विधायकों का शपथग्रहण पूरा हो जाना चाहिए. कोर्ट ने कहा है कि कल राज्य विधानसभा में शपथग्रहण के तुरंत बाद फ्लोर टेस्ट हो. कोर्ट ने यह भी कहा है कि मतदान गुप्त ना हो.

 

बता दें कि दो दिनों की सुनवाई के बाद कल कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था. कल करीब डेढ़ घंटे की सुनवाई चली, जिसमें सभी पक्षों ने अपनी ओर से दमदार दलीलें पेश की. कल सुनवाई में सबसे पहले सॉलिसिटर जनरल और राज्यपाल के सचिवालय के वकील तुषार मेहता ने वो तीन चिट्ठियां कोर्ट के सामने रखीं, जिनके आधार पर महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को शपथ दिलाई गई.

 

वहीं, शिवसेना के वकील कपिल सिब्बल ने महाराष्ट्र में रातों-रात राष्ट्रपति शासन हटाने और सुबह सुबह हड़बड़ी में देवेंद्र फडणवीस को शपथ दिलाने के फैसले पर सवाल उठाया था. कोर्ट ने कपिल सिब्बल को ये बात उठाने से ये कहते हुए रोक दिया था कि फिलहाल सुनवाई इस पर नहीं हो रही है, तब कपिल सिब्बल ने 24 घंटे में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की थी.

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

 

वहीं, राज्य में सरकार को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच शिवसेना ने मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में गठबंधन के 162 विधायकों की परेड कराई. कल एनसीपी चीफ शरद पवार, उनकी बेटी सुप्रिया सुले, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी होटल गए थे. इस दौरान सभी ने विधायकों से मुलाकात की. होटल में ‘We are 162’ के बैनर भी लगाए गए.

फ्लोर टेस्ट पर सु्प्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने ट्वीट किया है

  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत एनसीपी विधायकों से मिलने ग्रैंड हयात होटल पहुचे हैं.
  • महाराष्ट्र में सरकार गठन के खिलाफ राकांपा-कांग्रेस और शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी
  • सुप्रीम कोर्ट राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फैसले की न्यायिक समीक्षा से जुड़े मामले पर बाद में फैसला सुनाएगा
  • केंद्र की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था- अजित पवार के गवर्नर को दिए पत्र में 54 विधायकों के हस्ताक्षर थे
  • फडणवीस की ओर से मुकुल रोहतगी ने कहा- एक पवार हमारे साथ थे, दूसरे विपक्ष के; वे हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल रहे, हम नहीं

होटल हयात ने विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन
सोमवार रात को विपक्षी दलों के 162 विधायकों ने मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में एक साथ पहुंच शक्ति प्रदर्शन किया। इसमें तीनों पार्टियों के प्रमुख नेता शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, राकांपा प्रमुख शरद पवार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मलिकार्जुन खड़गे और प्रदेश अध्यक्ष बालासाहब थोराट शामिल हुए।

उद्धव बोले- सत्ता में जय नहीं, सत्यमेव जयते होना चाहिए

  • होटल हयात में विधायकों को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा- अब हमारे दोस्त बढ़ गए हैं। सत्ता में जय नहीं, सत्यमेव जयते होना चाहिए। हम सिर्फ 5 साल कुर्सी पर बैठने नहीं आए, बल्कि 25-30 साल के लिए आए हैं। हमारी संख्या इतनी ज्यादा है कि वह एक फोटो में नहीं आ सकती।
  • राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा- फ्लोर टेस्ट वाले दिन मैं 162 से ज्यादा विधायक लेकर आऊंगा। यह गोवा नहीं महाराष्ट्र है।

अब तक के महत्वपूर्ण अपडेट्स

    • अजित पवार मुख्यमंत्री फड़णवीस की एक अहम मीटिंग में नहीं पहुंचे। वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधियों के साथ सूखा, बाढ़ और आपदा प्रबंधन को लेकर आयोजित बैठक में फडणवीस के बगल वाली कुर्सी खाली थी। इसके बाद से अजित के रुख को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
    • सोमवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की गैर-मौजूदगी में राजभवन में मौजूद अधिकारी को विपक्षी दलों के नेताओं ने 162 विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा। राकांपा नेता जयंत पाटिल ने कहा कि 162 विधायकों की किसी भी वक्त राज्यपाल के समक्ष परेड करा सकते हैं।

 

Comments are closed.