नई दिल्ली, एएनआइ। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता जताई और कहा कि देश में सोशल मीडिया का दुरुपयोग बेहद खतरनाक है। सरकार को जल्द से जल्द इस इमस्या से निपटने के लिए गाइड लाइंस बनाना चाहिए। यही नहीं शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार से सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने को वैधानिक दिशानिर्देशों तैयार करने के लिए एक निश्चित समय सीमा बताने को कहा है। अदालत ने इसके लिए केंद्र से तीन हफ्ते के भीतर हलफनामा दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।